वाराणसी : जिले के कैंट स्टेशन के जीआरपी थाने के पीछे बनी रेलवे की पार्किंग (मोटरसाइकिल स्टैंड) में देर रात अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने भयानक रूप ले लिया. भीषण आग में पार्किंग में खड़ी लगभग 200 गाड़ियां बुरी तरह से जल गईं. आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई, वहीं मौके पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ व फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस मोटरसाइकिल स्टैंड में केवल रेलवे कर्मचारियों के ही वाहन खड़े होते हैं.
जीआरपी कैंट प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट के थाना जीआरपी के पीछे बनी रेलवे की पार्किंग (मोटरसाइकिल स्टैंड) है. इसमें रेलवे कर्मचारियों की गाड़ी खड़ी होती है. शुक्रवार देर रात करीब 01:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इसमें लगभग 200 मोटरसाइकिल आग लगने से जल गईं. वहीं सूचना पर मौके पर जीआरपी की टीम व फायर ब्रिगेड द्वारा पहुंचकर काफी अथक प्रयास से रेलवे टिकट घर, थाना जीआरपी, आरपीएफ बिल्डिंग व प्लेटफार्म नंबर-1 पर आग फैलने से बचा लिया गया है. वहीं कुछ मोटरसाइकिल जलने से बचा ली गई हैं.