उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से वाराणसी कैंट स्टेशन की पार्किंग में लगी भीषण आग, 200 वाहन जलकर राख

CANTT STATION FIRE : जीआरपी, आरपीएफ व फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

वाराणसी कैंट स्टेशन की पार्किंग में लगी भीषण आग
वाराणसी कैंट स्टेशन की पार्किंग में लगी भीषण आग (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 12:15 PM IST

वाराणसी : जिले के कैंट स्टेशन के जीआरपी थाने के पीछे बनी रेलवे की पार्किंग (मोटरसाइकिल स्टैंड) में देर रात अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने भयानक रूप ले लिया. भीषण आग में पार्किंग में खड़ी लगभग 200 गाड़ियां बुरी तरह से जल गईं. आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई, वहीं मौके पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ व फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस मोटरसाइकिल स्टैंड में केवल रेलवे कर्मचारियों के ही वाहन खड़े होते हैं.

वाराणसी कैंट स्टेशन की पार्किंग में लगी भीषण आग (Video credit: ETV Bharat)

जीआरपी कैंट प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट के थाना जीआरपी के पीछे बनी रेलवे की पार्किंग (मोटरसाइकिल स्टैंड) है. इसमें रेलवे कर्मचारियों की गाड़ी खड़ी होती है. शुक्रवार देर रात करीब 01:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इसमें लगभग 200 मोटरसाइकिल आग लगने से जल गईं. वहीं सूचना पर मौके पर जीआरपी की टीम व फायर ब्रिगेड द्वारा पहुंचकर काफी अथक प्रयास से रेलवे टिकट घर, थाना जीआरपी, आरपीएफ बिल्डिंग व प्लेटफार्म नंबर-1 पर आग फैलने से बचा लिया गया है. वहीं कुछ मोटरसाइकिल जलने से बचा ली गई हैं.

मोटरसाइकिल स्टैंड की देर-रेख करने वाले आनंद कुमार ने बताया कि बिजली के तार से चिंगारी निकल रही थी. चिंगारी के मोटरसाइकिल पर गिरने से आग लग गई थी, वहीं मौके पर सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह भी जांच के लिए पहुंचे. घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग VIDEO; लपटें देखकर सहमे लोग, आसपास के घरों को कराया गया खाली

यह भी पढ़ें : रायबरेली के सबसे महंगे होटल में लगी आग; नहीं थे कोई सेफ्टी इंतजाम, फायर विभाग की NOC भी नहीं थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details