अलीगढ़ :मथुरा रोड पर स्थित ए टू जेड के कूड़ा निस्तारण प्लांट में बुधवार की शाम 4 बजे भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब 18 घंटे की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू पाया जा सका. सुबह करीब 7 बजे तक 70 प्रतिशत तक आग पर काबू पा लिया था. इसके बाद करीब 10 बजे आग बुझा दी गई. हालांकि बीच में कुछ जगहों पर धुआं निकल रहा था. यह प्लांट नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है. पूरे शहर का कूड़ा यहीं डाला जाता है. देर रात पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे. प्लांट के निकट ही आबादी भी है.
सासनी गेट के मथुरा रोड पर ए टू जेड कंपनी का कूड़ा निस्तारण प्लांट है. यहां पर काफी मात्रा में शहर का कूड़ा लाया जाता है. स्थानीय निवासी मोहम्मद मुबीन ने बताया कि बुधवार की शाम 4 बजे कूड़ा निस्तारण प्लांट से धुआं उठ रहा था. कुछ देर बाद यह भीषण आग में तब्दील हो गया. पहले भी कई बार आग लगती रही है, लेकिन थोड़ी ही देर में यह बुझ जाया करती थी. इस बार स्थिति बिगड़ गई.
घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई. कुछ ही देर में दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद देर रात सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अकराबाद, इगलास, गभाना और तालानगरी से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं हैं. आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है.आग बुझा दी गई है.