मसूरी/रामनगर:उत्तराखंड मेंधनतेरस पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बर्तन बाजार और सर्राफा बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. महंगाई होने की बावजूद भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसी बीच सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.
मसूरी में नायब तहसीलदार ने बाजार का किया निरीक्षण:मसूरी में नायब तहसीलदार कमल राठौर, अग्निशमन अधिकारी धीरज तंड़ियल, मसूरी पुलिस और दमकल विभाग के जवानों ने बाजार का निरीक्षण किया. साथ ही 45 पटाखा कारोबारियों को पटाखे नियमों के अनुरूप बेचने के निर्देश दिए. वहीं, कई लोगों की ओर से सड़कों पर अतिक्रमण कर पटाखे की दुकानें लगाई गई थी, जिन्हें हटाने की कार्रवाई की गई है.
ऐहतियात बरतें लोग:मसूरी नायब तहसीलदार कमल राठौर ने बताया कि लोग शांतिपूर्वक धनतेरस और दीपावली का त्योहार मनाएं, इसलिए यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पटाखे बेचने के लिए दुकानदारों को नियमों का अनुपालन कराया जा रहा है. साथ ही लोग ऐहतियात बरतें.
दमकल विभाग की पूरी तैयारी:मसूरी अग्निशमन अधिकारी धीरज तडियाल ने बताया कि मसूरी फायर सर्विस के पास तीन टेंडर वाहन हैं, जो आपातकालीन स्थिति में 24 घंटे तैयार हैं. अगर किसी प्रकार की घटना होती है, तो फायर सर्विस के जवान पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में 14 जगह पर पानी के हाइड्रेंट हैं, जो पूरी तरीके से काम कर रहे हैं.