उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में धनतेरस पर्व की धूम, बर्तन बाजार और सर्राफा बाजार में ग्राहकों का लगा तांता

उत्तराखंड में धनतेरस पर बर्तन बाजार और सर्राफा बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है.

Dhanteras Shopping in Uttarakhand
धनतेरस पर्व की धूम (फोटो- ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 8:04 PM IST

मसूरी/रामनगर:उत्तराखंड मेंधनतेरस पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बर्तन बाजार और सर्राफा बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. महंगाई होने की बावजूद भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसी बीच सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं.

मसूरी में नायब तहसीलदार ने बाजार का किया निरीक्षण:मसूरी में नायब तहसीलदार कमल राठौर, अग्निशमन अधिकारी धीरज तंड़ियल, मसूरी पुलिस और दमकल विभाग के जवानों ने बाजार का निरीक्षण किया. साथ ही 45 पटाखा कारोबारियों को पटाखे नियमों के अनुरूप बेचने के निर्देश दिए. वहीं, कई लोगों की ओर से सड़कों पर अतिक्रमण कर पटाखे की दुकानें लगाई गई थी, जिन्हें हटाने की कार्रवाई की गई है.

ऐहतियात बरतें लोग:मसूरी नायब तहसीलदार कमल राठौर ने बताया कि लोग शांतिपूर्वक धनतेरस और दीपावली का त्योहार मनाएं, इसलिए यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पटाखे बेचने के लिए दुकानदारों को नियमों का अनुपालन कराया जा रहा है. साथ ही लोग ऐहतियात बरतें.

उत्तराखंड में धनतेरस पर्व की धूम (video-ETV Bharat)

दमकल विभाग की पूरी तैयारी:मसूरी अग्निशमन अधिकारी धीरज तडियाल ने बताया कि मसूरी फायर सर्विस के पास तीन टेंडर वाहन हैं, जो आपातकालीन स्थिति में 24 घंटे तैयार हैं. अगर किसी प्रकार की घटना होती है, तो फायर सर्विस के जवान पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में 14 जगह पर पानी के हाइड्रेंट हैं, जो पूरी तरीके से काम कर रहे हैं.

धनतेरस और दीपावली को लेकर प्रशासन मुस्तैद:मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में धनतेरस और दीपावली को लेकर काफी उत्साह है. बाजार सजे हुए हैं लोग खरीदारी कर रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि यातायात को लेकर किसी प्रकार की बाधा ना हो, इसको लेकर भी पुलिस प्रशासन की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है.

रामनगर के बाजारों में ग्राहकों का लगा तांता:रामनगर के मुख्य बाजार में धनतेरस पर्व पर बर्तन बाजार और सर्राफा बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली. हालांकि महंगाई की मार और माह के अंत में दीपावली पर्व होने के कारण लोगों के चेहरे पर मायूसी भी देखी दी.

सोना-चांदी खरीदने वालों की संख्या घटी:सर्राफा व्यापारी अमित गोयल ने बताया कि धनतेरस को लेकर बाजार में पिछले साल की तरह इस बार भी सोना-चांदी खरीदने वालों की संख्या घटी है, क्योंकि इस समय सोना और चांदी काफी महंगा है.

ऑनलाइन खरीदारी से दुकानदार परेशान:वहीं, इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि पर्व को लेकर लोगों में उत्साह तो देखा गया, लेकिन ऑनलाइन खरीदारी ने इस बार व्यापार पर अपना असर डाला है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में ऑनलाइन व्यापार रामनगर के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details