उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : नदी से निकल कर गांव के तालाब में पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - CROCODILE SEEN ROAMING IN FIELDS

हमीरपुर में नहर के सहारे गांव के करीब पहुंचा मगरमच्छ. टीम ने वापस नदी में छोड़ा.

ETV Bharat
हमीरपुर में दिखा 5 फिट लंबा विशालकाय मगरमच्छ (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 11:17 AM IST

हमीरपुर : जरिया थाना क्षेत्र के बौखर गांव में शुक्रवार की दोपहर 5 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ बेतवा नदी से निकलकर नहर के सहारे गांव के तालाब में पहुंच गया. उसे देखकर गांव के लोगों में खलबली मच गई. काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. वन विभाग की टीम गांव में पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से जाल बिछाकर मगरमच्छ को काबू में कर लिया. मगरमच्छ को बेतवा यमुना संगम में छोड़ दिया गया.

टीम ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू. (Video Credit; ETV Bharat)

क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को नहर के सहारे एक मगरमच्छ बेतवा नदी से निकलकर बौखर गांव के तालाब में पहुंच गया. तालाब में मगरमच्छ को देखकर गांव के लोग हैरान रह गए. काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंच गई.

तालाब में उसे तलाशा गया लेकिन वह नहीं मिल रहा है. वह तालाब से निकलकर खेत में पहुंच गया था. ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया गया. मगरमच्छ को हमीरपुर के पास यमुना बेतवा के संगम में छोड़ दिया गया. वहीं मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों के अनुसार अगर मगरमच्छ पकड़ा नहीं जाता तो इससे उनके पालतू जानवरों की सुरक्षा का खतरा पैदा हो जाता. समय रहते ही उसे पकड़ लिया गया. ग्रामीणों के अनुसार नदी से होकर नहर के रास्ते जीव-जंतु गांव के करीब पहुंच जाते हैं. पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है.

यह भी पढ़े :कानपुर Zoo में आएंगे 24 नए मेहमान; काले हंस का जोड़ा, पीले रंग का तोता जीत लेंगे दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details