गया:बिहार के गया-औरंगाबादके सीमावर्ती इलाके से सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर डेटोनेटर कोटस तार और अन्य सामानों की बरामदगी की है. जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी, कि नक्सलियों के द्वारा विस्फोटक छुपाकर रखा गया है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने गया -औरंगाबाद की सीमा पर लंगूराही और पचरुखिया के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया.
पचरुखिया के जंगल से भारी मात्रा में डेटोनेटर बरामद:सर्च ऑपरेशन में डुमरिया 159 बटालियन सीआरपीएफ और गया जिला पुलिस के अलावा औरंगाबाद के सुरक्षा बल शामिल थे. इस दौरान लंगूराही और पचरुखिया के जंगल से सुरक्षा बलों ने 320 डेटोनेटर और 220 कोटस तार के अलावा और अन्य सामानों की बारामदगी की है.
नक्सलियों के बंकर मिले : बताया जा रहा है, कि नक्सलियों के बंकर का भी खुलासा हुआ है. नक्सलियों ने इस बंकर में ही डेटोनेटर और कोटस तार को छुपा कर रखा गया था. आईईडी प्लांट करने के दौरान इसका उपयोग नक्सलियों के द्वारा किया जाता है. फिलहाल गया- औरंगाबाद के सीमा वाले इलाकों में लगातार सुरक्षा बलों को सफलता मिल रही है.
सुरक्षा बलों को बनाया जाना था निशाना:बताया जाता है, कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं. उनकी गतिविधियां धीरे-धीरे बेहद कम हो चली है. ऐसे में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा बड़ी साजिश लगातार रची जा रही है. नक्सलियों की मंशा सुरक्षा बलों को बड़ी क्षति पहुंचने की है.