झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में इंटर स्टेट बॉर्डर पर कार से भारी मात्रा में कैश बरामद, इनकम टैक्स टीम जांच में जुटी - Lok Sabha Election 2024

Cash recovered from car in Dhanbad. धनबाद प्रशासन लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अलर्ट है. पुलिस शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगातार इंटर स्टेट बॉर्डर पर निगरानी कर रही है और जांच अभियान चला रही है. इस क्रम में प्रशासन की टीम ने मैथन चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में कैश के साथ एक कार को जब्त किया है.

Cash Recovered In Dhanbad
Cash Recovered From Car In Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 4:22 PM IST

धनबाद में कार से कैश बरामदगी मामले की जानकारी देतीं डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन.

धनबाद, निरसाः इंटर स्टेट बॉर्डर धनबाद के मैथन चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. पुलिस ने एक वाहन की जांच में 34 लाख, 74 हजार, 900 रुपए नगद बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने फौरन कार (नंबर WB 40 AX 6001) जब्त कर लिया है और कार सवार लोगों को हिरासत में ले लिया.

पश्चिम बंगाल से झारखंड के धनबाद के रास्ते कार जा रही थी हजारीबाग

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कार पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश कर रही थी और धनबाद होते हुए कार हजारीबाग जा रही थी. कार पर दो लोग सवार थे. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि जांच के क्रम में कार के अंदर बजाज कंपनी के आयरन के डब्बे से कैश बरामद किया गया है. जब्त कैश की इनकम टैक्स की टीम जांच की जा रही है.

पूर्व में भी मैथन चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में कैश की हुई है बरामदगी

बताते चलें कि पूर्व में भी धनबाद के मैथन चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया था. कुछ दिन भी पूर्व ही धनबाद डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एच पी जनार्दनन ने इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण किया था. साथ ही बुधवार की मध्य रात्रि बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा ने भी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया था और कई निर्देश दिए थे.

इनकम टैक्स विभाग की टीम कार सवारों से कर रही है पूछताछ

वहीं भारी मात्रा में कैश बरामदगी के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं इन पैसों को आगामी लोकसभा चुनाव में खपाने की योजना थी. हालांकि इन तमाम बिंदुओं पर इनकम टैक्स विभाग मैथन ओपी में कार सवार दो युवकों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-

WATCH: लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद एसएसपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों का लिया जायजा - SSP Visited Naxal Affected Areas

चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की अपील, शत प्रतिशत मतदान कराने वाले सोसायटी होंगे सम्मानित - Lok Sabha Election 2024

धनबाद में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक, लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के दिए निर्देश - Lok Sabha Elections

ABOUT THE AUTHOR

...view details