धनबाद, निरसाः इंटर स्टेट बॉर्डर धनबाद के मैथन चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. पुलिस ने एक वाहन की जांच में 34 लाख, 74 हजार, 900 रुपए नगद बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने फौरन कार (नंबर WB 40 AX 6001) जब्त कर लिया है और कार सवार लोगों को हिरासत में ले लिया.
पश्चिम बंगाल से झारखंड के धनबाद के रास्ते कार जा रही थी हजारीबाग
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कार पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश कर रही थी और धनबाद होते हुए कार हजारीबाग जा रही थी. कार पर दो लोग सवार थे. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि जांच के क्रम में कार के अंदर बजाज कंपनी के आयरन के डब्बे से कैश बरामद किया गया है. जब्त कैश की इनकम टैक्स की टीम जांच की जा रही है.
पूर्व में भी मैथन चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में कैश की हुई है बरामदगी
बताते चलें कि पूर्व में भी धनबाद के मैथन चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया था. कुछ दिन भी पूर्व ही धनबाद डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एच पी जनार्दनन ने इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण किया था. साथ ही बुधवार की मध्य रात्रि बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र झा ने भी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया था और कई निर्देश दिए थे.