गिरिडीह: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच कर अपने आवास पर पहुंचे गिरिडीह अंचलाधिकारी मो असलम के साथ दुर्व्यवहार की घटना घटी है. सीओ के आवास पर ही दुर्व्यवहार की यह घटना हुई है. दुर्व्यवहार का आरोप झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता इरशाद अहमद वारिस पर लगा है. इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी नमन प्रियश लकड़ा को देने के बाद सीओ ने मुफस्सिल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना रविवार दोपहर की है. सीओ ने दुर्व्यवहार की पुष्टि की है.
जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि गिरिडीह सीओ के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने भी कहा है कि जांच कराई जाएगी. सीओ मो असलम ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. ऐसे में जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया था. आदेश के तहत वे पुलिस बल के साथ बिशनपुर मौजा, बेलाटांड़ समेत तीन-चार जगहों पर गए थे.
उन्होंने बताया कि जांच के बाद वे अपने आवास पर लौट आए. इसी बीच इरशाद अहमद वारिस ने फोन कर मिलने का समय मांगा. मैंने कहा कि सोमवार को कार्यालय आ जाओ, वहीं बात करेंगे. इसके बावजूद इरशाद अहमद उनके आवास पर आए. यहां इरशाद ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी है और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.
इधर, इस मामले को लेकर झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिस से संपर्क किया गया. एक बार उनसे बात की गई, लेकिन जैसे ही घटना के बारे में उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, उन्होंने बाद में बात करने की बात कह कर फोन काट दिया.
यह भी पढ़ें:
दोस्त की वर्दी पहन सीओ और थाना प्रभारी से भिड़ा पूर्व जवान! पुलिस ने हिरासत में लिया
गैरमजरुआ भूमि को लेकर आमने-सामने ग्रामीण और फैक्ट्री प्रबंधन, सीओ ने गाड़ा बोर्ड