चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप-सी (सीईटी) और ग्रुप संख्या-6 (कॉमर्स ग्रुप) के योग्य उम्मीदवारों से दोबारा ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 07/2024 के अनुसार आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक https://adv102024.hryssc.com/ दिया है. आवेदन 21 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 की रात 11:59 बजे तक तय किया जा सकेगा. इस समय सीमा के बाद उक्त ऑनलाइन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा.
सभी ग्रुप की समय सीमा एक: एचएसएससी द्वारा दो नोटिफिकेशन जारी की गई हैं. इसके अनुसार ग्रुप नंबर 58, 59 व 60 के अलावा ग्रुप नंबर 6 (कॉमर्स ग्रुप) शामिल हैं. दोनों ग्रुप के लिए आवेदन करने की समय सीमा 21 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई है. योग्य उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ही कैटेगरी भरनी होगी.
कॉमर्स ग्रुप में बढ़ी सीटें:एचएसएससी द्वारा कॉमर्स ग्रुप की सीटों में कुछ बढ़ोतरी की गई है. इस ग्रुप में इंस्पेक्टर और ऑडिटर के पद हटने के बाद करीब 1200 पद शेष रह गए थे. लेकिन जारी उक्त नई विज्ञापन संख्या के अनुसार कॉमर्स ग्रुप में अब विभिन्न विभाग, बोर्ड, कॉरपोरेशन समेत अन्यों में कुल 1296 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.