हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSSC ने ग्रुप-सी व 6 के विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन किए जारी, दोबारा करने होंगे आवेदन, जानें अंतिम तारीख - HSSC Group C Advertisement issue - HSSC GROUP C ADVERTISEMENT ISSUE

HSSC Group C Advertisement issue: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप-सी (सीईटी) और ग्रुप संख्या-6 (कॉमर्स ग्रुप) के योग्य उम्मीदवारों से दोबारा ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 07/2024 के अनुसार आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक https://adv102024.hryssc.com/ दिया है. आवेदन 21 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 की रात 11:59 बजे तक तय किया जा सकेगा.

HSSC Group C Advertisement issue
HSSC Group C Advertisement issue (etv bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 8:18 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप-सी (सीईटी) और ग्रुप संख्या-6 (कॉमर्स ग्रुप) के योग्य उम्मीदवारों से दोबारा ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 07/2024 के अनुसार आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक https://adv102024.hryssc.com/ दिया है. आवेदन 21 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 की रात 11:59 बजे तक तय किया जा सकेगा. इस समय सीमा के बाद उक्त ऑनलाइन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा.

सभी ग्रुप की समय सीमा एक: एचएसएससी द्वारा दो नोटिफिकेशन जारी की गई हैं. इसके अनुसार ग्रुप नंबर 58, 59 व 60 के अलावा ग्रुप नंबर 6 (कॉमर्स ग्रुप) शामिल हैं. दोनों ग्रुप के लिए आवेदन करने की समय सीमा 21 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई है. योग्य उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ही कैटेगरी भरनी होगी.

HSSC Group C Advertisement issue (etv bharat)

कॉमर्स ग्रुप में बढ़ी सीटें:एचएसएससी द्वारा कॉमर्स ग्रुप की सीटों में कुछ बढ़ोतरी की गई है. इस ग्रुप में इंस्पेक्टर और ऑडिटर के पद हटने के बाद करीब 1200 पद शेष रह गए थे. लेकिन जारी उक्त नई विज्ञापन संख्या के अनुसार कॉमर्स ग्रुप में अब विभिन्न विभाग, बोर्ड, कॉरपोरेशन समेत अन्यों में कुल 1296 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

ग्रुप 58 के 1075 पद: ग्रुप संख्या 58 के कुल 1075 पद हैं. इनमें सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और स्टेनो टाइपिस्ट के पद शामिल हैं. जबकि ग्रुप संख्या 59 के कुल 517 पदों में अंग्रेजी के लिए सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पद शामिल हैं. वही ग्रुप संख्या 60 के कुल 246 पदों में हिंदी के लिए स्टेनो टाइपिस्ट के पद शामिल हैं. सभी योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

पुराने आवेदकों को दोबारा करना होगा आवेदन:जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 03/2023 के तहत 7 मार्च 2023 को आवेदन किए थे, उन्हें भी अपनी सीईटी पंजीकरण संख्या के अनुसार उक्त पदों के लिए दोबारा ताजा आवेदन करना होगा. योग्य उम्मीदवारों को जारी नई विज्ञापन संख्या को ध्यानपूर्वक पढ़ और समझ कर आवेदन करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें:जल्दी करें, आवेदन के लिए बचे मात्र तीन दिन, हरियाणा पुलिस में 6 हजार पदों पर हो रही भर्ती - Haryana Police Constable Bharti

ये भी पढ़ें:एचएसएससी का ग्रुप-सी में 15755 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, 2 हजार नए पद शामिल, जानें आवेदन की अंतिम तारीख - HSSC Group C recruitment

ABOUT THE AUTHOR

...view details