हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC ने बहाल किया कुल्लू-काजा बस रूट, जानिए क्या रहेगा टाइम टेबल और किराया - Kullu Kaza bus route

हिमाचल परिवहन निगम प्रदेश के कोने-कोने तक बस सुविधा उपलब्ध करवाता है. एचरआरटीसी की बसों में रोजाना हजारों लोग अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं. ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में इसकी सुविधाएं लोगों को मिलती हैं. इसे हिमाचल प्रदेश की लाइफलाइन माना जाता है. सर्दियों में बंद हुई कुल्लू काजा बस सेवा को एचआरटीसी ने एक बार फिर बहाल कर दिया है.

HRTC ने बहाल किया कुल्लू-काजा बस रूट
HRTC ने बहाल किया कुल्लू-काजा बस रूट (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 2:49 PM IST

कुल्लू:एचआरटीसी ने कुल्लू-मनाली-काजा बस रूट को आज से बहाल कर दिया है. एचआरटीसी की ये बस सरवरी से मनाली होते हुए लाहौल-स्पीति के काजा तक चलेगी. बस सेवा शुरू होने के बाद से अब स्पीति घाटी की वादियों का मजा लेने वाले सैलानियों को इसका लाभ मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी टैक्सी के महंगे किराए से निजात मिलेगी.

मनाली से काजा रूट पर चलने वाली कुल्लू से सरवरी, मनाली, अटल टनल, कोकसर, छतड़ू, बातल, कुंजुम दर्रा और लोसर होते हुए काजा पहुंचती है. यह बस रूट 224 किलोमीटर लंबा है. इस बस रूट के जरिए काजा पहुंचने में 12 घंटे का समय लगता है. वहीं, निगम प्रबंधन ने इस बस का किराया 500 रुपये तय किया है. निगम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू से बस सुबह 4:30 बजे चल कर सुबह 6 बजे मनाली से प्रस्थान करेगी और शाम 4 या 5 बजे तक काजा पहुंचेगी.

वही, काजा से मनाली-कुल्लू के लिए बस सुबह 5:00 बजे काजा से रवाना होगी. एचआरटीसी कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने बताया कि पिछले साल यह सेवा 4 जुलाई को शुरू हुई थी. इस रूट पर बस चलाने के लिए ट्रायल बीते 18 जून को किया गया था, लेकिन सड़क की स्थिति बेहद खराब होने की वजह से यह बस सेवा उस समय शुरू नहीं हो पाई थी.

बीआरओ ने अब सड़क की हालत में सुधार कर लिया है, जिसके बाद बस सेवा पुनः शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि यह बस जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए महंगे टैक्सी किराए का सस्ता विकल्प होती है. बता दें कि हिमाचल परिवहन निगम प्रदेश के कोने-कोने तक बस सुविधा उपलब्ध करवाता है. एचरआरटीसी की बसों में रोजाना हजारों लोग अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं. ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में इसकी सुविधाएं लोगों को मिलती हैं. इसे हिमाचल प्रदेश की लाइफलाइन माना जाता है. दुनिया के सबसे ऊंचे बस रूट लेह-दिल्ली पर बस सेवा की सुविधा देने का गौरव भी एचआरटीसी को हासिल है.

ये भी पढ़ें: युवक और युवती से बरामद हुआ चिट्टा, 3 युवकों से भारी मात्रा में मिली चरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details