हमीरपुर: हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला इकाई हमीरपुर की वैठक चालक प्रशिक्षण केन्द्र बस स्टैंड हमीरपुर में सोमवार सुबह दस बजे आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने की. वैठक में विशेष तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रदेश सचिव नन्दलाल उपस्थित हुए. बैठक में पेंशनर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा की गई. पेंशनरों में प्रदेश सरकार से मांग करते हुए चेताया है कि अगर जल्द मांगें नही मानी तो पेंशनर्स आत्मदाह करने से भी गुरेज नही करेंगें.
जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कहा कि, '2 साल से चिकित्सा बिलों का भुगतान नही हुआ है, जबकि वृद्धावस्था में पेंशनर्स को भयानक बीमारियों से ग्रस्त हैं और बैंकों से कर्जा लेकर अपना इलाज करवा रहे हैं. 65-70 और 75 साल पूरे कर चुके पेंन्शनर्स को अभी तक 5-10 और 15 का लाभ भी नहीं दिया गया है, जबकि दूसरे विभागों में दे दिया गया है. 1-1-2016 से लम्बित एरियर और मंहगाई भते के एरियर का भुगतान भी परिवहन पेन्शनर्स को अभी तक नहीं हुआ है, जबकि दूसरे विभागों को दो किस्तें मिल चुकी हैं. सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है.'
अजमेर ठाकुर ने कहा कि,'हमने भी सरकार के आदेशों का पालन करते हुए जनता को अपनी सेवाएं दी हैं. हिमाचल सरकार व निगम प्रबन्धन से मांग करते हैं कि कोर्ट से आए फैसलों को मान सम्मान देकर इसे शीघ्र अतिशीघ्र लागू किया जाए और हमें इस बुढ़ापे में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर न किया जाए. अगर ऐसा होता है तो पेंशनर कर्मचारी आत्मदाह करने के लिए भी तैयार हैं. अगर ऐसा होता है तो सरकार जिम्मेदार होगी.'