हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को HRTC ने लगेज पॉलिसी के तहत दी छूट, जानें क्या है खुशखबरी

हिमाचल के किसानों के लिए खुशखबरी है. HRTC ने किसानों को लगेज पॉलिसी के तहत छूट दी है. डिटेल में पढ़ें खबर...

किसानों को HRTC की लगेज पॉलिसी में छूट
किसानों को HRTC की लगेज पॉलिसी में छूट (फाइल)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 11:00 PM IST

शिमला:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में मंगलवार को किसानों को खुशखबरी दी है. डिप्टी सीएम ने लगेज पॉलिसी में किसानों को छूट दी है. HRTC बसों के जरिए सब्जियों और दूध को ले जाने पर किसानों को लगेज पॉलिसी के तहत टिकट नहीं लेना पड़ेगा.

वहीं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC के 3 हजार केस अदालतों में चल रहे हैं जिसके लिए वकीलों को HRTC फीस देता है लेकिन कई केस हिमाचल पथ परिवहन निगम हार चुका है. ऐसे में बीओडी ने फैसला लिया है कि केस की जीत या हार का स्टेट्स बीओडी में रखा जाएगा ताकि उस हिसाब से आगामी निर्णय लिया जा सके.इसके अलावा HRTC पुरानी हो चुकी 1 हजार के आसपास बसों को बदलने जा रही है जिसमें 327 इलेक्ट्रिक बसें, कुछ डीजल बसें और कुछ मिनी बस टेम्पो ट्रैवलर लेने जा रही है. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा के समय में पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेचने की तैयारी हो चुकी थी लेकिन विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने इन्हें बिकने नहीं दिया. कांग्रेस सरकार हिमाचल की संपत्तियों को किसी भी हालत में बिकने नहीं देगी और ना ही इस तरह की सोच रखती है.

मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

इसके अलावा HRTC पुरानी हो चुकी 1 हजार के आसपास बसों को बदलने जा रही है जिसमें 327 इलेक्ट्रिक बसों, कुछ डीजल बसों और कुछ मिनी बस टेम्पो ट्रैवलर लेने जा रही है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा के समय में पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेचने की तैयारी हो चुकी थी लेकिन विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने इन्हें बिकने नहीं दिया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के डिपुओं में मिलेगी कनाडा की मलका दाल, सुक्खू सरकार ने रेट किया अप्रूव, ये होगा दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details