हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC के लिए 'कमाऊ पूत' बना दिल्ली-लेह बस सर्विस, हर दिन हो रही ₹1.25 लाख की कमाई - Delhi Leh HRTC Bus Service - DELHI LEH HRTC BUS SERVICE

दिल्ली-लेह रूट पर चलने वाली बस एचआरटीसी के लिए 'कमाऊ पूत' बना हुआ है. इस रूट पर चलने वाली एचआरटी बस फुल चल रही है, जिससे एचआरटीसी को हर दिन 1 लाख 25 हजार रुपए की कमाई हो रही है. पढ़िए पूरी खबर...

दिल्ली-लेह बस सेवा
दिल्ली-लेह बस सेवा (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 1:19 PM IST

कुल्लू:दिल्ली से लेह के लिए बस सेवा शुरू होने से जहां देश-विदेश के सैलानी अब हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा से इस रोमांचक सफर का मजा ले रहे हैं. वहीं, यह दिल्ली-लेह बस सर्विस एचआरटीसी के लिए भी 'कमाऊ पूत' बन गया है. जब से दिल्ली से लेह के लिए निगम की बस सेवा शुरू हुई है, तभी से यह बस बिल्कुल पैक चल रही है. इस रूट पर एचआरटीसी को रोजाना औसतन 1 लाख 25 हजार रुपए की कमाई हो रही है.

कमाऊ पूत बना दिल्ली-लेह बस सर्विस: दिल्ली-लेह रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बस सामान्य बस सेवा में सबसे अधिक कमाई करने वाला रूट साबित हुआ है. इससे एचआरटीसी की आर्थिकी भी मजबूत हो रही है. इस बस सेवा में सैलानियों की भीड़ को देखते हुए अब एचआरटीसी द्वारा एक और बस सेवा को शुरू करने का विचार किया जा रहा है. ताकि सैलानियों को लेह से दिल्ली और दिल्ली से लेह जाने में आसानी हो सके.

दिल्ली-लेह बस सेवा (ETV Bharat File)

केलांग में बस का रात्रि ठहराव बंद किया गया: वहीं, एचआरटीसी द्वारा इस साल लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में रात्रि ठहराव को भी बंद किया गया है. जिससे अब सैलानी कम समय में दिल्ली से लेह पहुंच रहे हैं. एचआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार केलांग में रात्रि ठहराव बंद किया है. जिससे यात्रियों का एक दिन का सफर कम हुआ है और यात्रियों की रात्रि ठहराव में होने वाले खर्च में भी कटौती हुई है.

दिल्ली से लेह तक का बस किराया: अटल टनल रोहतांग से होकर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से पहले यह बस दिल्ली से केलांग और केलांग से लेह रूट पर चलती थी. रोहतांग दर्रा से गुजरने के बाद इस बस को अतिरिक्त समय लगता था, लेकिन अटल टनल और फोरलेन से आवाजाही शुरू होने के बाद यह बस कम समय में दिल्ली से लेह पहुंच रही है. एचआरटीसी द्वारा इस बस में दिल्ली से लेह का किराया ₹1637 रखा गया है.

दिल्ली-लेह रूट पर शुरू दूसरी बस: एचआरटीसी के महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि रात्रि ठहराव बंद होने से यहां पहले ही दिन इस बस ने अप डाउन में 1 लाख 20 हजार रुपए की कमाई की थी. वहीं, रविवार को भी अप डाउन के माध्यम से 1 लाख 32 हजार की कमाई की है. ऐसे में इस बस के माध्यम से औसतन रोजाना 1 लाख 25 हजार रुपए की कमाई हो रही है. अब निगम प्रबंधन द्वारा इस रूट पर एक और बस सेवा को शुरू करने का विचार किया जा रहा है. ताकि सैलानियों को लेह पहुंचने में दिक्कत का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें:₹2000 से भी कम में कीजिए जन्नत का सफर, दुनिया के सबसे ऊंचे दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details