कुल्लू:दिल्ली से लेह के लिए बस सेवा शुरू होने से जहां देश-विदेश के सैलानी अब हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा से इस रोमांचक सफर का मजा ले रहे हैं. वहीं, यह दिल्ली-लेह बस सर्विस एचआरटीसी के लिए भी 'कमाऊ पूत' बन गया है. जब से दिल्ली से लेह के लिए निगम की बस सेवा शुरू हुई है, तभी से यह बस बिल्कुल पैक चल रही है. इस रूट पर एचआरटीसी को रोजाना औसतन 1 लाख 25 हजार रुपए की कमाई हो रही है.
कमाऊ पूत बना दिल्ली-लेह बस सर्विस: दिल्ली-लेह रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बस सामान्य बस सेवा में सबसे अधिक कमाई करने वाला रूट साबित हुआ है. इससे एचआरटीसी की आर्थिकी भी मजबूत हो रही है. इस बस सेवा में सैलानियों की भीड़ को देखते हुए अब एचआरटीसी द्वारा एक और बस सेवा को शुरू करने का विचार किया जा रहा है. ताकि सैलानियों को लेह से दिल्ली और दिल्ली से लेह जाने में आसानी हो सके.
केलांग में बस का रात्रि ठहराव बंद किया गया: वहीं, एचआरटीसी द्वारा इस साल लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में रात्रि ठहराव को भी बंद किया गया है. जिससे अब सैलानी कम समय में दिल्ली से लेह पहुंच रहे हैं. एचआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार केलांग में रात्रि ठहराव बंद किया है. जिससे यात्रियों का एक दिन का सफर कम हुआ है और यात्रियों की रात्रि ठहराव में होने वाले खर्च में भी कटौती हुई है.