हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चलती एचआरटीसी बस के इंजन में लगी आग, ऐसे बची यात्रियों की जान - FIRE IN HRTC BUS

घुमारवीं में एचआरटीसी बस में आग लगने का मामला सामने आया है. दमकल कर्मियों ने मौके पर आग पर काबू पाया.

एचआरटीसी बस में लगी आग
एचआरटीसी बस में लगी आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 12:46 PM IST

घुमारवीं: एचआरटीसी बस में आग लगने का मामला सामने आया है. ये बस राजधानी शिमला से नगरोटा बगवां जा रही थी. शिमला-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंदरौर के समीप अवारी में अचानक बस में आग लग गई. इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. चालक और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

बस के चालक ने जैसे ही इंजन से धुआं उठते देखा, उन्होंने तुरंत बस को रोक दिया और सभी सवारियों को बाहर निकलने को कहा. सुरक्षित बाहर निकाल दिया. घटना के समय बस में कुल 6 यात्री, चालक और परिचालक समेत 8 लोग सवार थे. बस से आग की लपटें उठती देख आस-पास के गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पास के हैंडपंप से पानी लाकर आग को फैलने से रोका. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया.

बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित

इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. बस के परिचालक संदीप सिंह ने बताया कि,'सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया था. चालक की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को काबू कर लिया गया था इसके चलते बड़ा हादसा टल गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण ये घटना पेश आई.'बता दें कि एचआरटीसी को हिमाचल की लाइफ लाइन माना जाता है. रोजाना हजारों की संख्या में यात्री हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा का लाभ उठाते हैं. निगम दूर दराज के इलाकों में भी लोगों को बस सेवा उपलब्ध करवाता है.

ये भी पढ़ें: मनाली विंटर कार्निवल में युवक की हत्या, परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप

ये भी पढ़ें: महिला कर्मी से छेड़छाड़ और किडनैपिंग मामले में आरोपी की बढ़ी चौतरफा मुश्किलें, लुकआउट सकुर्लर जारी, शिक्षण संस्थान ने निदेशक पद से हटाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details