हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPTDC को फंसा पैसा मिलना हुआ शुरू, हरकत में आए कई विभाग - HP TOURISM DEVELOPMENT CORPORATION

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को कई जिलों के अधिकारियों के पास फंसी लाखों की राशि आना शुरू हो गई है.

HP TOURISM DEVELOPMENT CORPORATIO
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 11:52 AM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के प्रदेश के चार जिलों में फंसी लाखों रुपयों की राशि आना शुरू हो गई है. एचपीटीडीसी द्वारा जिला अधिकारियों के ऑफिस में पत्राचार किया था. वहीं, ईटीवी भारत की ओर से भी अधिकारियों द्वारा एचपीटीडीसी के पैसों का भुगतान न करने के मामले को प्रमुखता से उठाया गया था. खबर लगने के बाद फौरन ही हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिले के बड़े अधिकारी हरकत में आए और दो दिन के अंदर ही एचपीटीडीसी को लाखों रुपयों की रिकवरी हुई है.

तुलसी राम, मैनेजर व DDO, HPTDC बिलासपुर (ETV Bharat)

अब तक हुई इतनी रिकवरी

एचपीटीडीसी बिलासपुर के मैनेजर व डीडीओ तुलसी राम ने बताया कि निगम को एचपीसीए के 28,348 रुपए, कन्या स्कूल बिलासपुर के 10,302 रुपए, नेरचौक मेडिकल कॉलेज से 79,354 रुपए और बीएमओ नादौन के 14,507 रुपए मिल चुके हैं. निगम के अधिकारियों का कहना है कि डीसी ऑफिस हमीरपुर और कुल्लू की पेमेंट अभी बाकी है. इन अधिकारियों ने निगम को आश्वासन दिया है कि जल्द ही पेडिंग पेमेंट का भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर DC ऑफिस ने डेढ़ साल से नहीं चुकाए HPTDC के 5 लाख रुपए, घाटे में चल रहे पर्यटन निगम के होटल

हरकत में आए विभाग

बता दें कि काफी समय से हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम बिलासपुर के होटलों की कुछ पेमेंट पेंडिंग पड़ी हुई है. डीसी ऑफिस हमीरपुर पर तो 5 लाख रुपए का भुगतान पेंडिंग है. जिसको लेकर निगम की ओर से बार-बार इन अधिकारियों को पत्राचार भी किया जा रहा था. ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता के साथ इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद अधिकतर विभाग हरकत में आए और निगम को पैसे वापस आना शुरू हो गए हैं.

निगम के होटलों में भुगतान न होने से बढ़ रहा घाटा

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम एचपीटीडीसी ने 48 घंटे के अंदर रिकवरी के आदेश जारी किए हैं. हिमाचल हाईकोर्ट के 12 नवंबर के आदेशों के तहत निगम प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने सभी होटल यूनिट प्रबंधकों को आदेश जारी किए थे कि सरकारी विभागों, बोर्ड और निगमों से जो भी पैसे की रिकवरी की जानी है, उसे 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाए. पर्यटन विकास निगम के होटलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की एवज में अधिकारियों द्वारा देनदारियां न चुकाने के कारण निगम का घाटा बढ़ता जा रहा है. निगम में घाटा ज्यादा होने के चलते पर्यटन निगम अपने कर्मचारियों व पेंशनर की देनदारी नहीं चुका पा रहा है.

एचपीटीडीसी बिलासपुर के मैनेजर व डीडीओ तुलसी राम ने बताया, "पर्यटन निगम को कुछ पेमेंट आ गई है. डीसी ऑफिस हमीरपुर और कुल्लू की ओर से पेमेंट आना बाकी है. यह पेमेंट भी जल्द आ जाएगी, इसका अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया है."

ये भी पढ़ें:HC के पर्यटन विकास निगम को आदेश, इतने फीसदी भुगतान पर ही दें अपनी सेवाएं

ये भी पढ़ें: अंडमान-निकोबार की तर्ज पर बिलासपुर में विकसित होगा आइलैंड टूरिज्म, जानें क्या है खासियत?

ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब मिलेगा खूबसूरत वादियां निहारने का मौका, इको-टूरिज्म को बढ़ावा दे रही सुक्खू सरकार

ये भी पढ़ें: घाटे में फंसे पर्यटन निगम ने सरकारी विभागों से लेने हैं ₹4.13 करोड़, HC ने कहा-48 घंटे के भीतर भुगतान की मांग करे निगम

ये भी पढ़ें: HPTDC के होटलों में होगी टेक्निकल स्टाफ और शेफ की भर्तियां, मनाली में बनेगा आइस स्केटिंग रिंक

ये भी पढ़ें: पर्यटन विकास निगम ने जमा नहीं की थी आर्बिट्रेशन अवॉर्ड राशि, हाईकोर्ट ने मांगा दोषी अफसरों का ब्यौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details