हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के युवाओं को जगी रोजगार की आस, राज्य चयन आयोग हमीरपुर के मुखिया ने ली शपथ

इस शपथ ग्रहण के बाद युवाओं को रोजगार की उम्मीद जगी है क्योंकि कई अभ्यर्थी लंबे वक्त से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

HPRCA Chairman
HPRCA Chairman (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 10:45 AM IST

शिमला:हिमाचल में रोजगार की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजीव कुमार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में शपथ ले ली है. मंगलवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शिमला स्थित सचिवालय में उन्हें शपथ दिलाई.

राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण रोजगार की राह देख रहे युवाओं के लिए उम्मीद लेकर आई है. दरअसल हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग भंग होने के बाद कई पोस्ट कोड के अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पेपर लीक जैसी घटनाओं के कारण परीक्षाओं का आयोजन और रिजल्ट अधर में लटके हैं. राज्य चयन आयोग में स्टाफ की कमी भी एक समस्या है. ऐसे में राज्य चयन आयोग के रूप में राजीव कुमार का शपथ ग्रहण युवाओं के लिए सुख की खबर है. क्योंकि युवाओं को उम्मीद है कि अब परीक्षाओं के आयोजन से लेकर रूके हुए परीक्षा परिणाम जल्द जारी होंगे और रोजगार की राह खुलेगी. राजीव कुमार ने भी चयन प्रक्रिया को समय रहते पूरा करने की बात कही है.

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (ETV Bharat)

राजीव कुमार रिटायर्ड आईएफएस ऑफिसर हैं. वे पीसीसीएफ (एचओएफएफ) के पद से रिटायर हुए हैं. राज्य चयन आयोग के चेयरमैन पद पर उनकी नियुक्ति दो साल या फिर उनकी 65 वर्ष की आयु पूरी होने (जो भी पहले हो) तक की गई है. गौरतलब है कि हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति सितंबर में ही हो गई थी लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उनका शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था. HPRCA के चेयरमैन की शपथ लेने के बाद राजीव कुमार ने कहा कि "आयोग में भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चयन प्रक्रिया में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध और त्रुटि रहित बनाया जाएगा."

गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने के बाद हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया गया था. भर्तियों में अनियमितताएं पाए जाने के बाद सुक्खू सरकार ने ये फैसला लिया था. इसके बाद 30 सितंबर 2023 को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का गठन किया गया था. गठने के करीब एक साल बाद इस साल सितंबर में राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष पद की नियुक्ति हुई और मंगलवार को रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार ने HPRCA के चेयरमैन के रूप में शपथ ले ली है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, पंजीयक सहकारी सभाएं राजकृष्ण प्रूथी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस भर्ती में 1088 पदों के लिए 1.29 लाख आवेदन, 39000 लड़कियां कॉन्स्टेबल बनने की इच्छुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details