हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की सुखविंदर सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने दिए सभी 6 CPS को हटाने के आदेश

सभी सीपीएस को तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश के साथ हाइकोर्ट ने अहम बातें कही हैं.

हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट
हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 4:18 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 5:31 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट ने सीपीएस नियुक्ति मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर और जस्टिस बिपिन चंद्र नेगी की बेंच ने सभी 6 सीपीएस को तुरंत प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने सभी सरकारी सुविधाओं को भी तुरंत वापस लेने का आदेश दिया है. हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट ने राज्य सरकार का 2006 का सीपीएस एक्ट निरस्त कर दिया है. हाइकोर्ट ने साफ किया कि संविधान में सीपीएस की नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं है. और विधानसभा ऐसा एक्ट बनाने के लिए सक्षम नहीं है.

क्या है मामला ?

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 11 दिसंबर 2022 को कांग्रेस की सरकार बनी. जिसके बाद सुखविंदर सुक्खू सरकार ने 6 विधायकों को सीपीएस यानी मुख्य संसदीय सचिव नियुक्त किया था. जिसके खिलाफ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतपाल सत्ती समेत अन्य भाजपा विधायकों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें सीपीएस की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए चुनौती दी गई थी. बीजेपी का आरोप था कि सरकार ने विधायकों को खुश करने के लिए सीपीएस नियुक्त किए हैं.

इन 6 विधायकों को बनाया गया था सीपीएस (FILE)

याचिकाकर्ताओं के वकील वीर बहादुर वर्मा ने बताया कि "हाइकोर्ट ने माना है कि हिमाचल प्रदेश संसदीय सचिव एक्ट 2006 मेंटेनेबल नहीं है. कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए हैं कि सीपीएस की सभी सुविधाएं वापस ली जाएं. हाइकोर्ट ने संसदीय सचिव एक्ट को खारिज कर दिया है. इसका मतलब है कि संसदीय सचिवों की नियुक्तियां नहीं हो सकती थी और अब इन्हें पद से हटाना पड़ेगा."

ये 6 विधायक हैं सीपीएस

गौरतलब है कि ज्यादा से ज्यादा विधायकों को सरकार में एडजस्ट करने के चक्कर में सीपीएस बनाए जाते रहे हैं. हिमाचल प्रदेश ही नहीं दिल्ली से लेकर हरियाणा तक कई राज्य सरकारें विधायकों को सीपीएस बनाकर सरकार में एडजस्ट करती रही हैं. तमाम राज्यों के ऐसे मामले कोर्ट की चौखट तक पहुंच चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में भी दिसंबर 2022 में सरकार बनने के बाद 8 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल गठन से पहले 6 विधायकों को सीपीएस बनाया था. इनमें विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, सुंदर सिंह ठाकुर, राम कुमार चौधरी, आशीष बुटेल, संजय अवस्थी और किशोरी लाल शामिल हैं.

बीजेपी विधायकों समेत अन्य याचिकाकर्ताओं ने सीपीएस की नियुक्ति पर सवाल उठाए थे. सभी याचिकाकर्ताओं की ओर से इन नियुक्तियों को असंवैधानिक और प्रदेश सरकार पर वित्तीय बोझ बताया था. गौरतलब है कि याचिकाकर्ताओं ने कहा था की सीपीएस को मंत्रियों के बराबर ही वेतन और सुविधाएं मिलती हैं जो प्रदेश पर वित्तीय बोझ हैं. जिसपर हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट पहले भी बड़ा आदेश दे चुका है. इसी साल जनवरी में हुई सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने आदेश दिया था कि सीपीएस को ना तो मंत्रियों वाली सुविधाएं मिलेंगी और ना ही सीपीएस मंत्री की तरह काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में CPS को कितना वेतन और भत्ता मिलता है ?

ये भी पढ़ें:हिमाचल हाइकोर्ट का आदेश: 'CPS को ना मंत्रियों वाली सुविधाएं मिलेगी, ना ही मंत्री की तरह काम करेंगे'

Last Updated : Nov 13, 2024, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details