धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च-2023 में संचालित परीक्षाओं के 10वीं-12वीं के 600 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देगा. इसमें साइंस संकाय के 100, जबकि आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के 100 मेधावी शामिल होंगे. इसके अलावा 10वीं कक्षा के 400 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. इस स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से छह मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड मार्च-2023 में संचालित जमा दो कक्षा की परीक्षा के साइंस ग्रुप के 100 और आर्ट्स-कॉमर्स ग्रुप के 100, जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षा के 400 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्यता सूची, सहमति पत्र और बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं.
डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि सूची में दर्शाये गए परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल और संस्था के मुखिया से सत्यापित करवाकर मूल रूप से रजिस्टर डाक के जरिए सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के पते पर लास्ट डेट से 10 दिन के अंदर बोर्ड कार्यालय पहुंचाना सुनिश्चित करें. ऑनलाइन आवेदन की तिथि 6 फरवरी से 6 मार्च निर्धारित की गई है.