नई दिल्ली: राजधानी में पारा लगातार बढ़ता जा रहा हैं. चिलचिलाती धूप और लू ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में बागवानी का शौक रखने वाले लोगों को भी अपने घर में लगे पेड़ पौधे की चिंता सताने लगी हैं. तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में नन्हें पौधों का ख्याल कैसे रखें? दिन में कब और कितनी बार पानी दें? कौन सी खाद है फायदेमंद? धूप की सीधी रौशनी से कैसे प्लांट्स को रखें सुरक्षित? किन पौधों के लिए तेज़ धूप है जरुरी? इन तमाम सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.
दोनों समय करे पौधे की सिंचाई
पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में 50 साल से मौजूद नर्सरी की देख रेख करने वाले शेर खान ने बताया कि गर्मियों में गमले के पौधों को मुरझाने या मरने से बचाने के लिए घर के अंदर और बाहर रखे. गमले में रोज पानी डालना चाहिए। तेज धूप के समय पानी नहीं डालना चाहिए. पौधों में पानी सुबह या धूप ढलने के बाद शाम में डालना चाहिए. गर्मी में पौधों को मरने से बचाने के लिए सुबह और शाम दोनों समय पौधों में पानी डालना चाहिए. अगर आप सुबह-सुबह पानी डालते हैं, तो ये दोपहर में तेज गर्मी में सूख जाएगा इसलिए शाम के समय पानी डालना जरूरी है, ताकि आपके पौधे हरा-भरे रहे. ऐसा करने से आप अपने पौधे की उम्र लंबी होती है.
ग्रीन शेड मददगार
जब दोपहर में धूप ज्यादा बढ़ जाती है, कई लोग गमलों में लगे पौधों को छांव में रख देते हैं. ऐसा करने में काफी मेहनत और समय लगता है. इसके बजाए घर की छत या बालकनी में पौधों के लिए ग्रीन या व्हाइड कलर की शेड भी तैयार कर सकते हैं. शेर खान ने बताया कि ग्रीन शेड लगाने से पौधों को सीधी धूप नहीं लगती हैं. इससे धूप का 98 फीसदी प्रभाव कम हो जाता है, इसके अलावा गमलों को चारों तरफ से कपड़े से ढककर कपड़े को गीला करके रख दें. इससे पौधे मुरझाने और झुलसने से बच जाएंगे.
जैविक खाद का प्रयोग करें
गर्मियों में खाद का इस्तेमाल सोच समझ कर करना चाहिए. तेज धूप के कारण पौधे जल सकते हैं और उनकी ग्रोथ भी रुक सकती है. ऐसे में कैमिकल युक्त कीटनाशक छिड़कने से बचना चाहिए. लेकिन आप नन्हे पौधों के लिए जैविक खाद का प्रयोग कर सकते हैं. शेर खान ने बताया कि गर्मियों के दौरान महीने में एक बार गमले की मिट्टी को अच्छे से खोद कर उसमें जैविक खाद डालनी चाहिए. लेकिन गर्मियों में कंपोस्ट, DIP और यूरिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. गर्मियों में पौधों की ग्रोथ में बढ़ोतरी करने के लिए कोको पिट का इस्तेमाल करना चाहिए. ये गमले में मौजूद मिट्टी में नमी बनाए रखता है. खाद हमेशा सुबह या शाम के समय देना चाहिए दोपहर के समय पौधों में खाद डालने से आपके पौधे जल सकते हैं.