रायपुर :गर्मी का मौसम शुरु होने वाला है. ऐसे में मीठे फलों का बाजार गर्म होगा. साथ ही साथ रिफ्रेश करने वाले फलों की मार्केट में भरमार होगी.ऐसा ही एक फल अनानास है.जिसे हम पाइनएप्पल के नाम से भी जानते हैं. इन दिनों पाइनएप्पल की खेती छत्तीसगढ़ के किसान भी कर रहे हैं.ऐसे में किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए,ताकि फसल की अच्छी पैदावार हो सके.
छत्तीसगढ़ में अनानास की खेती के लिए मौसम अनुकूल :छत्तीसगढ़ के किसान अनानास की खेती अंतरवर्तीय फसल के रूप में भी कर सकते हैं.किसान अनानास की खेती आम, अमरूद और नींबू जैसे बड़े उद्यानों में भी कर सकते हैं. किसानों के लिए छत्तीसगढ़ का मौसम अनानास उगाने के लिए उपयुक्त है. भारत के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र में किसान अनानास की खेती भरपूर मात्रा में करते हैं.लेकिन अब छत्तीसगढ़ के किसानों ने भी अपनी मेहनत से अनानास की खेती की है.
किन तरीकों से करें अनानास की खेती ?:इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ घनश्याम दास साहू के मुताबिक किसान अनानास की खेती छत्तीसगढ़ में अच्छे से कर सकते हैं. अनानास की खेती के लिए तीन विधियां हैं. जिसमें स्लिप के माध्यम से, शकर के माध्यम से और क्राउन के माध्यम से भी अनानास की खेती की जा सकती है. नॉर्थ ईस्ट और सिलीगुड़ी से पौध मंगाकर भी अनानास की खेती की जा सकती है.