दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली-छठ में घर जाने के लिए चाहिए कन्फर्म टिकट, तो रेलवे के ये टिप्स और ट्रिक अपनाएं - HOW TO GET CONFIRM TRAIN TICKET

INDIAN RAILWAYS: यदि आप त्योहारों पर घर जाना चाहते हैं और ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं है तो ये खबर आपके लिए अहम है.

रेलवे के ये टिप्स अपनाएं वेटिंग टिकट होगा कंफर्म
रेलवे के ये टिप्स अपनाएं वेटिंग टिकट होगा कंफर्म (etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 10:07 PM IST

नई दिल्ली:त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप अपना घर जाना चाहते हैं और ट्रेन का टिकट कन्फर्म नहीं है तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. अभी दशहरा चल है, इसके बाद दिवाली और छठ पूजा आनेवाला है. ऐसे में राजधानी दिल्ली से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश घर जाने वालों की संख्या काफी अधिक होती है. ट्रेनों में टिकटें फुल हो चुकी है. कई ट्रेनों में तो वेटिंग भी नहीं मिल रही है.

दरअसल, रेलवे अपने यात्रियों के लिए विभिन्न प्रकार के वेटिंग टिकट जारी करता है. इसमें मुख्य रूप से जनरल वेटिंग लिस्ट (GNWL), रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (RLWL) और तीसरा पुल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL) होता है. इसके अलावा तत्काल वेटिंग टिकट भी रेलवे द्वारा जारी किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं वेटिंग टिकट को कंन्फर्म करने के क्या-क्या तरीके हैं, ताकि यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान कोई परेशानी न हों.

ट्रेन जहां से अपना सफर शुरू करती है वहां से बुक करें टिकट:जनरल वेटिंग टिकट उन स्टेशनों से जारी किए जाते हैं, जहां से ट्रेन अपना सफर शुरू करती है. इसके बाद RLWL वेटिंग टिकट आता है. यह वेटिंग टिकट उन यात्रियों को दिया जाता है जो ट्रेन के चलने के बाद रास्ते के किसी बड़े स्टेशन से गाड़ी में सवार होते हैं. इसके बाद PQWL कोटा का वेटिंग टिकट यात्रियों को दिया जाता है. लेकिन इन सब में अहम और जरूरी बात यात्रियों को लिए ये है कि त्योहारों के सीजन में यात्री हमेशा टिकट वहां से करें जहां से ट्रेन अपना सफर शुरू करती है. क्योंकि रेलवे त्योहारों में कई स्पेशल ट्रेनें चलाती है, इससे टिकट कंन्फर्म होने की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

ATAS के विकल्प का चयन कर टिकट करें कंफर्म:एआई की सहायता से ट्रेन बुकिंग के प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए रेलवे ने ट्रेन ऑल्टनेट अकमडेशन स्कीम (ATAS) की शुरुआत की. दरअसल, यात्री टिकट बुक करते समय सभी ट्रेन की सीट चेक करते हैं, लेकिन किसी में कंफर्म सीट नहीं होती है तो यात्रियों को मजबूरन वेटिंग टिकट लेनी पड़ती है. कई बार तो टिकट कैंसिल भी हो जाती है. ऐसे में यदि आप टिकट बुकिंग के दौरान ATAS के विकल्प का चयन करेंगे, तो आपको दूसरे ट्रेन में सीट कंफर्म की सुविधा मिल जाएगी. यह सुविधा ATAS में उपलब्ध है.

ऐसे उठा सकते हैं ATAS का लाभ:ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करते समय ATAS विकल्प का सुझाव मिलता है. इसमें सात ट्रेनों को सिलेक्ट करना होता है जो उस रूट में चलती है. ऐसे में जिस ट्रेन में सीट बुक की है, उसमें कंफर्म सीट नहीं है तो दूसरी ट्रेन में कंफर्म सीट मिल जाएगी. इतना ही नहीं, अगर आप वेटिंग टिकट लेते हैं, तो ATAS नोटिफिकेशन भेजकर आपको जानकारी देगा कि किस ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध है. इस सूचना के बाद आप अपनी वेटिंग टिकट को दूसरे ट्रेन में ट्रांसफर कर सकते हैं, जिससे आपको आसानी से सीट मिल सकती है.

वेटिंग टिकट कन्फर्म करने के लिए ये तरीके भी अपनाए:

ऑनलाइन तरीके:

  • IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें.
  • अपने टिकट की स्थिति देखें.
  • यदि टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो टिकट अपग्रेड का विकल्प चुनें.
  • वेटिंग लिस्ट में ऊपर बढ़ने के लिए अपने टिकट को कैंसिल करें और फिर से बुक करें.
  • टिकट की उपलब्धता की जानकारी के लिए IRCTC वेबसाइट या ऐप पर नियमित रूप से जाएं.

ऑफलाइन तरीके:

  • ट्रेन खुलने से पहले रेलवे स्टेशन जाकर टिकट काउंटर से संपर्क में रहें.
  • टिकट की उपलब्धता की जानकारी लें.
  • यदि कोई यात्री अपना टिकट रद्द करता है, तो आपका टिकट कन्फर्म हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

  1. इस ट्रेन से फ्री में सफर कर सकते हैं यात्री, न टिकट का झंझट, न TTE का डर - Free Fair Train
  2. दिल्ली-गोड्डा के बीच चली नई ट्रेन, निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी, जानें टाइमिंग
Last Updated : Oct 12, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details