ग्वालियर : अक्सर लोग अपने वाहन में पेट्रोल भरवाते समय पेट्रोल में गड़बड़ी की समस्याएं झेलते हैं. इस वजह से ऐसी मानसिकता भी बन चुकी है कि 100, 200 या 500 रु का पेट्रोल भरवाने पर निश्चित ही गड़बड़ी होती है. कुछ लोग तो इससे बचने के लिए एक दो रुपये ज्यादा या कम का पेट्रोल भरवाते हैं लेकिन घबराइये नहीं, आज हम आपको बताएंगे 3 आसान स्टेप्स जिनसे आप पता कर सकते हैं कि पेट्रोल मिलावटी है या नहीं.
पेट्रोल की डेंसिटी और शुद्धता का कनेक्शन
पेट्रोल पंप पर लगी मशीन में तीन तरह के अंक डिस्प्ले होते हैं, जिनमें प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत, भरे जा रहे पेट्रोल की क्वांटिटी और पेट्रोल की डेंसिटी भी नजर आती है. यही डेंसिटी (घनत्व) बताती है कि पेट्रोल कितना शुद्ध है. इसके लिए भारतिय पेट्रोलियम विभाग द्वारा शुद्ध पेट्रोल का मानक भी तय किया हुआ है.
मशीन पर चेक करें डेंसिटी की रेंज
जब भी पेट्रोल भरवाने जाएं तो पेट्रोल पंप की मशीन में लिखी डेंसिटी पर जरूर गौर करें. क्योंकि शुद्ध पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति घन मीटर होती है. वहीं शुद्ध डीजल की डेंसिटी 800-900 किलोग्राम प्रति घनमीटर मानी गई है. यदि किसी पेट्रोल पम्प पर इन तय मानकों से कम या अधिक डेंसिटी पेट्रोल या डीजल की नजर आए, तो इसमें मिलावट की संभावना रहती है.