नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2025 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों की चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. एक तरफ AAP (आम आदमी पार्टी) अपने पिछले 10 साल के शासन के दौरान हुए विकास कार्यों को लेकर लोगों के बीच जा रही है, तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 साल में दिल्ली में फैली अव्यवस्था और तमाम पिछड़ेपन के मुद्दे पर लोगों के बीच जाकर वोट मांग रही है. लेकिन दिल्ली की जनता क्या सोचती है इस पर जब आम लोगों से राय ली गई तो कई नई बातें निकलकर सामने आई.
VIP कल्चर नहीं हो पाया खत्म
जब लोगों से अरविंद केजरीवाल के 2013 में वीआईपी कल्चर खत्म करने के वादे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बयान पर कहा, ऐसा नहीं कहा जा सकता कि वीआईपी कल्चर खत्म हो गया है. खर्चा तो पहले जैसा ही है. यह अलग-अलग क्षेत्रों पर निर्भर करता है. विधानसभा में तो उन्होंने काम नहीं किया है." दिल्ली निवासी प्रोमदिनी कहती हैं, "प्रदेश में वीआईपी कल्चर एकदम खत्म नहीं हुआ है. आम आदमी पार्टी नेता ने हमारे पैसे से अपना घर बनवाया, लेकिन लोगों के लिए काम नहीं किया."
मिडिल क्लास की किसी को परवाह नहीं
चमन सक्सेना ने कहा, "स्थिति ऐसी हो गई है कि जमीन से जुड़ा हुआ मध्यम वर्ग और भी नीचे चला गया, जबकि हाई-फाई वर्ग ऊपर चला गया. बीच का आदमी खत्म हो गया." उन्होंने कहा कि लोगों को मुफ्त सुविधाएं देना ठीक नहीं है, क्योंकि इसका असर टैक्स भरने वालों पर पड़ता है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने आम जनता के लिए क्या किया? जो नीचे के लोग थे, उनके लिए क्या किया गया? पहले जो आदमी नीचे था, अब और नीचे चला गया और जो बीच का आदमी था, वह खत्म हो गया। तो इस तरह समानता तो कहीं दिखती नहीं है। हर सरकार अपनी सुविधा के लिए काम करती है. उन्होंने भी यही किया है. यह तो भ्रष्टाचार की वजह से हुआ है.