रांची: इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए बनाम इंडी की लड़ाई चल रही है. इस परीक्षा में पास होने के लिए एनडीए के प्रत्याशी लगन के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में पसीना बहा रहे हैं. मोदी की गारंटी का हवाला देकर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं. दूसरी तरफ लोकतंत्र की इस परीक्षा में इंडी गठबंधन अभी भी उधेड़बुन में फंसा दिख रहा है. क्योंकि अभी तक पांच अभ्यर्थियों का नाम तय नहीं हो पाया है.
इंडी गठबंधन में कांग्रेस को सात, झामुमो को पांच, भाकपा माले को एक और राजद को एक सीट मिली है. झामुमो ने गिरिडीह (मथुरा महतो), दुमका (नलिन सोरेन), राजमहल (विजय हांसदा और सिंहभूम (जोबा मांझी) के नाम की घोषणा कर दी है. जमशेदपुर में प्रत्याशी उतारना बाकी है. वहीं सात सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अभी तक लोहरदगा (सुखदेव भगत), हजारीबाग से जेपी पटेल और खूंटी में कालीचरण मुंडा के नाम की घोषणा कर पाई है.
कांग्रेस को धनबाद, गोड्डा, चतरा और रांची में नामों का खुलासा करना बाकी है. पार्टी सूत्र के मुताबिक रांची में कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का नाम सबसे आगे चल रहा है. रामटहल चौधरी के कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद उनके प्रत्याशी बनाए जाने पर संशय है. राजद ने पलामू में ममता भुईंया को तो भाकपा माले ने कोडरमा में विनोद कुमार सिंह को मैदान में उतार दिया है.
पहले फेज के लिए बिछ गई है बिसात
झारखंड में पहले फेज का चुनाव 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में होगा. इस फेज के लिए एनडीए के जवाब में इंडी गठबंधन ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने सिंहभूम में गोती कोड़ा, खूंटी में अर्जुन मुंडा, लोहरदगा में समीर उरांव और पलामू में बीडी राम को प्रत्याशी बनाया है. जबकि इंडी गठबंधन की ओर से सिंहभूम में कांग्रेस की जगह झामुमो ने जोबा मांझी, खूंटी में कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा, लोहरदगा में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सुखदेव भगत और पलामू में राजद ने ममत भुईंया को प्रत्याशी घोषित किया. इनमें पलामू सीट एससी के लिए और शेष तीन सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं.
दूसरे फेज की एक सीट पर सस्पेंस
दूसरे फेज में 20 मई को सामान्य श्रेणी की तीन सीटें मसलन, चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में चुनाव होना है. भाजपा ने चतरा में कालीचरण सिंह, कोडरमा में अन्नपूर्णा देवी और हजारीबाग में मनीष जायसवाल को मैदान में पहले ही उतार दिया है. जवाब में इंडी की ओर से चतरा में अबतक कोई प्रत्याशी नहीं आया है. कोडरमा में भाकपा माले के बिनोद कुमार सिंह मैदान में आ चुके हैं. वहीं हजारीबाग में कांग्रेस ने जेपी पटेल को खड़ा किया है. इस हिसाब से दूसरे फेज में कांग्रेस को चतरा में प्रत्याशी देना बाकी है.
तीसरे फेज की तीन सीटों पर सस्पेंस
झारखंड में तीसरे फेज का चुनाव 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में होना है. सभी सामान्य श्रेणी की सीटें हैं. एनडीए की ओर से आजसू ने गिरिडीह में दोबारा चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा ने धनबाद में ढुल्लू महतो, रांची में संजय सेठ और जमशेदपुर में विद्युत वरण महतो को प्रत्याशी बनाया है. लेकिन इंडी गठबंधन की ओर से गिरिडीह में झामुमो ने मथुरा महतो को मैदान में उतारा है. जबकि धनबाद और रांची सीट को लेकर कांग्रेस ने अभी तक स्टैंड क्लियर नहीं किया है. यही हाल जमशेदपुर सीट पर झामुमो का है.
अंतिम फेज की एक सीट पर सस्पेंस
झारखंड में चौथे और देश में अंतिम फेज का चुनाव 1 जून को होना है. इसमें झारखंड की राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट शामिल है. गोड्डा को छोड़कर दोनों सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. भाजपा ने राजमहल में ताला मरांडी, दुमका में सीता सोरेन और गोड्डा में निशिकांत दूबे पर दाव लगाया है. वहीं इंडी कोटे से झामुमो ने राजमहल सीट पर सीटिंग सांसद विजय हांसदा को दोबारा मौका दिया है. लेकिन दुमका में झामुमो ने घर की बहू के सामने सात बार से शिकारीपाड़ा विस चुनाव जीत रहे नलिन सोरेन को मैदान में उतारा है. लेकिन गोड्डा सीट पर कांग्रेस ने सस्पेंस कायम रखा है. पिछली बार महागठबंधन ने गोड्डा सीट जेवीएम को दी थी. तब प्रदीप यादव हार गये थे. इसबार कांग्रेस की ओर से प्रदीप यादव के अलावा दीपिका पांडेय सिंह और फुरकान अंसारी टिकट की फिराक में लगे हुए हैं.