झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव की परीक्षा सिर पर लेकिन इंडी के पांच अभ्यर्थी नदारद, कैसे पास करेंगे लोकतंत्र का इम्तिहान, भाजपा बिछा चुकी है बिसात - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

NDA-INDIA candidate in Jharkhand. लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजे हुए तकरीबन एक महीने होने को हैं, लेकिन अभी तक इंडी गठबंधन की ओर से पांच सीटों पर प्रत्याशी को लेकर फैसला नहीं हो पाया है. वहीं एनडीए की ओर से सभी सीटों पर प्रत्याशी जीत के लिए क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं.

NDA-INDIA candidate in Jharkhand
NDA-INDIA candidate in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 10, 2024, 7:59 PM IST

रांची: इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए बनाम इंडी की लड़ाई चल रही है. इस परीक्षा में पास होने के लिए एनडीए के प्रत्याशी लगन के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में पसीना बहा रहे हैं. मोदी की गारंटी का हवाला देकर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं. दूसरी तरफ लोकतंत्र की इस परीक्षा में इंडी गठबंधन अभी भी उधेड़बुन में फंसा दिख रहा है. क्योंकि अभी तक पांच अभ्यर्थियों का नाम तय नहीं हो पाया है.

इंडी गठबंधन में कांग्रेस को सात, झामुमो को पांच, भाकपा माले को एक और राजद को एक सीट मिली है. झामुमो ने गिरिडीह (मथुरा महतो), दुमका (नलिन सोरेन), राजमहल (विजय हांसदा और सिंहभूम (जोबा मांझी) के नाम की घोषणा कर दी है. जमशेदपुर में प्रत्याशी उतारना बाकी है. वहीं सात सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अभी तक लोहरदगा (सुखदेव भगत), हजारीबाग से जेपी पटेल और खूंटी में कालीचरण मुंडा के नाम की घोषणा कर पाई है.

कांग्रेस को धनबाद, गोड्डा, चतरा और रांची में नामों का खुलासा करना बाकी है. पार्टी सूत्र के मुताबिक रांची में कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का नाम सबसे आगे चल रहा है. रामटहल चौधरी के कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद उनके प्रत्याशी बनाए जाने पर संशय है. राजद ने पलामू में ममता भुईंया को तो भाकपा माले ने कोडरमा में विनोद कुमार सिंह को मैदान में उतार दिया है.

पहले फेज के लिए बिछ गई है बिसात

झारखंड में पहले फेज का चुनाव 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में होगा. इस फेज के लिए एनडीए के जवाब में इंडी गठबंधन ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने सिंहभूम में गोती कोड़ा, खूंटी में अर्जुन मुंडा, लोहरदगा में समीर उरांव और पलामू में बीडी राम को प्रत्याशी बनाया है. जबकि इंडी गठबंधन की ओर से सिंहभूम में कांग्रेस की जगह झामुमो ने जोबा मांझी, खूंटी में कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा, लोहरदगा में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सुखदेव भगत और पलामू में राजद ने ममत भुईंया को प्रत्याशी घोषित किया. इनमें पलामू सीट एससी के लिए और शेष तीन सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं.

दूसरे फेज की एक सीट पर सस्पेंस

दूसरे फेज में 20 मई को सामान्य श्रेणी की तीन सीटें मसलन, चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में चुनाव होना है. भाजपा ने चतरा में कालीचरण सिंह, कोडरमा में अन्नपूर्णा देवी और हजारीबाग में मनीष जायसवाल को मैदान में पहले ही उतार दिया है. जवाब में इंडी की ओर से चतरा में अबतक कोई प्रत्याशी नहीं आया है. कोडरमा में भाकपा माले के बिनोद कुमार सिंह मैदान में आ चुके हैं. वहीं हजारीबाग में कांग्रेस ने जेपी पटेल को खड़ा किया है. इस हिसाब से दूसरे फेज में कांग्रेस को चतरा में प्रत्याशी देना बाकी है.

तीसरे फेज की तीन सीटों पर सस्पेंस

झारखंड में तीसरे फेज का चुनाव 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में होना है. सभी सामान्य श्रेणी की सीटें हैं. एनडीए की ओर से आजसू ने गिरिडीह में दोबारा चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा ने धनबाद में ढुल्लू महतो, रांची में संजय सेठ और जमशेदपुर में विद्युत वरण महतो को प्रत्याशी बनाया है. लेकिन इंडी गठबंधन की ओर से गिरिडीह में झामुमो ने मथुरा महतो को मैदान में उतारा है. जबकि धनबाद और रांची सीट को लेकर कांग्रेस ने अभी तक स्टैंड क्लियर नहीं किया है. यही हाल जमशेदपुर सीट पर झामुमो का है.

अंतिम फेज की एक सीट पर सस्पेंस

झारखंड में चौथे और देश में अंतिम फेज का चुनाव 1 जून को होना है. इसमें झारखंड की राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट शामिल है. गोड्डा को छोड़कर दोनों सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. भाजपा ने राजमहल में ताला मरांडी, दुमका में सीता सोरेन और गोड्डा में निशिकांत दूबे पर दाव लगाया है. वहीं इंडी कोटे से झामुमो ने राजमहल सीट पर सीटिंग सांसद विजय हांसदा को दोबारा मौका दिया है. लेकिन दुमका में झामुमो ने घर की बहू के सामने सात बार से शिकारीपाड़ा विस चुनाव जीत रहे नलिन सोरेन को मैदान में उतारा है. लेकिन गोड्डा सीट पर कांग्रेस ने सस्पेंस कायम रखा है. पिछली बार महागठबंधन ने गोड्डा सीट जेवीएम को दी थी. तब प्रदीप यादव हार गये थे. इसबार कांग्रेस की ओर से प्रदीप यादव के अलावा दीपिका पांडेय सिंह और फुरकान अंसारी टिकट की फिराक में लगे हुए हैं.

सभी सीटों पर अबतक प्रत्याशियों का नाम घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस और झामुमो का रटा रटाया जवाब आता है कि इसका फैसला जल्द हो जाएगा.

इंडी गठबंधन में प्रत्याशियों का टोटा!

राजनीति के जानकारों का कहना है कि इंडी में प्रत्याशियों का टोटा है. यही वजह है कि अपने कोटे की पांच सीटों में से झामुमो ने तीन यानी दुमका, सिंहभूम और गिरिडीह में सीटिंग विधायकों को टिकट दिया है. वहीं राजमहल में सीटिंग एमपी विजय हांसदा को कंटिन्यू किया है. जमशेदपुर में प्रत्याशी का नाम घोषित करने में देरी हो रही है. इस मामले में कांग्रेस की हालत और भी नाजुक दिख रही है. कांग्रेस को रांची, धनबाद, चतरा और गोड्डा में प्रत्याशी के नाम की घोषणा के लिए समय की बार्गेनिंग करनी पड़ रही है. जाहिर है कि इन पांच सीटों पर कई दावेदार फिल्डिंग कर रहे हैं. ऊपर से राजद ने चतरा सीट को लेकर संस्पेंस को और गहरा कर दिया है.

एक्सपेरिमेंट के साथ भाजपा है मैदान में

दूसरी तरफ भाजपा नये पैटर्न के साथ मैदान में आई है. भाजपा ने लोहरदगा में सीटिंग सांसद सुदर्शन भगत की जगह पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव, हजारीबाग में सीटिंग सांसद जयंत सिन्हा के बदले विधायक मनीष जायसवाल, धनबाद में सीटिंग सांसद पीएन सिंह का टिकट काटकर विधायक ढुल्लू महतो और चतरा में सीटिंग सांसद सुनील कुमार सिंह की जगह बाबूलाल मरांडी के बेहद करीबी कहे जाने वाले और जेवीएम में रह चुके कालीचरण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इससे जाहिर है कि भाजपा कांफिडेंस में है. उसे मोदी की गारंटी पर भरोसा है.

दरअसल, समय पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने पर जनता के बीच माहौल तैयार करने की कवायद शुरु हो जाती है. पिछले दिनों झामुमो नेता मथुरा महतो ने इससे जुड़ी अपनी पीड़ा जाहिर की थी. उन्होंने पार्टी मीटिंग में कहा था कि स्थानीय नेता तो तैयारी की बात कह रहे हैं लेकिन बिना घोषणा के तैयारी कैसे होगी. उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा था कि यहां तो अंतिम समय में नाम कट जाता है. तब उनके सामने दुमका का उदाहरण था. क्योंकि सुनील सोरेन को प्रत्याशी घोषित करने के बाद भाजपा ने उनका टिकट काटकर सीता सोरेन को प्रत्याशी बना दिया था.

ये भी पढ़ें-

इस पार्टी ने ट्रांसजेंडर को बनाया अपना प्रत्याशी, धनबाद लोकसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव - Lok Sabha Election

जेएमएम का पावर पिक्चर, तस्वीरें खोल रही हैं राज, पिंटू आउट, सुनील श्रीवास्तव इन! क्यों हो रही है चर्चा, पढ़ें रिपोर्ट - Jharkhand Politics

झारखंड के राजा हैं शिबू सोरेन, गांडेय है ताज, आप सब हैं परिवार, कुछ इस अंदाज में कार्यकर्ताओं में जोश भर गईं कल्पना - Gandey Byelection 2024

झामुमो ने राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा को घोषित किया प्रत्याशी, ईटीवी भारत से बात कहते हुए उन्होंने कहा- तीसरी भी जीत पक्की - Lok Sabha Election 2024

झामुमो ने सिंहभूम लोकसभा सीट पर जोबा मांझी को उतारा, विजय हांसदा राजमहल में ठोकेंगे ताल - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details