लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती को पार्टी नेताओं ने एक बार फिर सर्वसम्मति से आठवीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. 18 सितंबर साल 2003 को पहली बार उन्होंने पार्टी की कमान संभाली थी. इसके बाद बीएसपी सुप्रीमो ने जमकर मेहनत की और चार साल में ही पार्टी के लिए एक ऐसा स्वर्णिम अवसर लाने में सफल हुईं जो इतिहास में दर्ज हो गया. वह साल था 2007 जब उत्तर प्रदेश में पहली बार प्रचंड बहुमत की सरकार आई थी और इसका श्रेय बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को जाता है.
मायावती साल 2007 में चौथी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी थीं. यह उनकी सियासत का स्वर्णिम काल था. साल 2003 से लेकर 2024 तक मायावती सात बार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुकी हैं. अब एक बार फिर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी को स्थापित करने का काम करेंगी. 2003 से लेकर साल 2024 तक बीएसपी सुप्रीमो ने पार्टी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं.
साल 1977 में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के संपर्क में मायावती आई थीं. कांशीराम ने मायावती के तेज तर्रार स्वभाव को भांप लिया और अपनी कोर टीम का हिस्सा बना लिया. साल 1984 में जब बहुजन समाज पार्टी की स्थापना हुई तो पहली बार ही मुजफ्फरनगर जिले की कैराना लोकसभा सीट से मायावती को प्रत्याशी बनाया गया. हालांकि, उन्हें जीत नहीं मिली.
1985 में बिजनौर और 1987 में हरिद्वार से मैदान में उतारा गया लेकिन सफलता नहीं मिली. पहली बार 1989 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर सीट से मायावती ने भारी मतों से चुनाव जीत लिया. इसके बाद 1994 में भी वे लोकसभा चुनाव जीतने में सफल हुईं. 1994 ही में बीएसपी सुप्रीमो पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं. 1995 में वह अपनी पार्टी के प्रमुख के रूप में एक अल्पकालिक गठबंधन सरकार में यूपी की मुख्यमंत्री बनीं जो उस समय तक उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे कम उम्र की महिला मुख्यमंत्री थीं और भारत में पहली महिला दलित मुख्यमंत्री के रूप में भी मायावती ने ही अपना नाम दर्ज कराया था.
1997 में कुछ समय के लिए और फिर 2002 से 2003 तक भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में मायावती मुख्यमंत्री बनीं. साल 2001 में कांशीराम ने उन्हें पार्टी नेतृत्व के लिए अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. 18 सितंबर 2003 को मायावती पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गईं. इसके बाद 27 अगस्त 2006 को भी लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं. तब से लेकर अब तक वह लगातार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होती रही हैं. अब एक बार फिर पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें ही पार्टी की कमान सौंपी है.
साल 2003 में मायावती जब पहली बार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं तो उत्तर प्रदेश में उन्होंने पार्टी को फिर से स्थापित करने का संकल्प लिया और कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर उतरकर पार्टी को मजबूत करने का बीड़ा उठाया. चार साल उन्होंने जमकर मेहनत की और फिर उत्तर प्रदेश में साल 2007 का विधानसभा चुनाव आया. इस चुनाव में मायावती ने वह कर दिखाया जो उत्तर प्रदेश में पहले किसी भी पार्टी नहीं कर पाई थी.