जयपुर. हाउसिंग बोर्ड में भर्ती के लिए सी-डेक की ओर से 258 पदों पर आयोजित सीधी भर्ती परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट में अलग-अलग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट नहीं देने के चलते बोर्ड अब नए सिरे से रिजल्ट जारी करेगा. यह जानकारी आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने दी है.
आवासन आयुक्त ने बताया कि बोर्ड ने अक्टूबर 2023 में जारी हुए रिजल्ट को विभाग ने वापस ले लिया है और अब ये रिजल्ट जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा. हाउसिंग बोर्ड प्रशासन ने साल 2023 में सी-डेक से 258 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इसके तहत कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर), डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक), परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (सिविल), परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत) के पदों के लिए परीक्षा हुई थी. इसी प्रकार वरिष्ठ प्रारूपकार, कनिष्ठ प्रारूपकार, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी), कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ सहायक के पदों पर कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कराई गई थी. इस भर्ती को लेकर उच्च न्यायालय के फैसले के चलते आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने भर्ती समिति और भर्ती एजेंसी सी-डेक को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और सी-डेक को परीक्षा परिणाम को जल्द जारी करने के निर्देश दिए.