हल्द्वानी: नैनीताल जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही भारी बारिश की वजह से अचानक भूस्खलन, बाढ़ और जलभराव की संभावना जताई गई है. हल्द्वानी में सुबह से हो रही भारी बारिश से नदी, नाले, रपटे और गदेरे उफान पर हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन नदी-नालों और संवेदनशील इलाके में रह रहे लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहा है.
बता दें कि काठगोदाम के रक्सिया नाला, कलसिया नाला, देवखड़ी नाला और गौला में पहाड़ों से भारी पानी आ रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से नालों के किनारे रहे लोगों के घर खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी बीच सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के अलावा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है.