मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर पालिका निगम क्षेत्र के आजाद नगर और सोनामनी नेहरू कॉलोनी में एसईसीएल ने कर्मचारियों के लिए दो से तीन मंजिल मकान बनवाएं थे. जिसमें एसईसीएल में काम करने वाले कर्मचारी रहते थे. लेकिन मकान की हालत को देखकर एसईसीएल ने अपने कर्मचारियों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करवा दिया.ताकि कोई जनहानि ना हो.लेकिन खाली पड़े मकानों में लोग कब्जा करके रहने लगे.
मकान की हालत इतनी खराब थी कि मकान कभी भी गिर सकते थे. लेकिन मकान में रहने वालों को कोई डर भय नहीं था. इस बार लगातार 5-6 दिनों से झमाझम बारिश होने के कारण ये मकान गिरने लगे हैं. लिहाजा अब मकान में रहने वाले रहवासी एसईसीएल और नगर निगम से अपनी छावनी के लिए गुहार लगा रहे हैं.
'' मेरे पति टीचर हैं और करीब साढ़े नौ बजे मकान गिरने का आवाज आया. हम लोग बाहर निकलकर देखें तो मकान सामने से बारिश की वजह से गिर रहा था फिर एक साहब आए और बोले की आप लोग अपना और कहीं व्यवस्था देखो. हम लोग कहां जाएं हम लोग तो काम के ही लिए तो यहां पर हैं.'' ज्योति,रहवासी