छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के कारण जर्जर मकान हुए धराशायी, लोगों के सिर पर मंडरा रहा है खतरा - Houses collapsed due to Heavy rain - HOUSES COLLAPSED DUE TO HEAVY RAIN

Houses collapsed due to Heavy rain चिरमिरी में एसईसीएल अपने कर्मचारियों के रहने के लिए स्टाफ क्वार्टर बनवाएं थे.लेकिन ये मकान अब पुराने हो चुके हैं.इसलिए एसईसीएल ने इन मकानों में रहने वाले कर्मियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. वहीं खाली पड़े इन मकानों में लोगों ने कब्जा कर लिया.लेकिन बारिश के समय में ये मकान खतरनाक हो चुके हैं.लगातार बारिश के कारण ये मकान गिरने लगे हैं.

Houses collapsed due to Heavy rain
भारी बारिश के कारण जर्जर मकान हुए धराशायी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 3:47 PM IST

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर पालिका निगम क्षेत्र के आजाद नगर और सोनामनी नेहरू कॉलोनी में एसईसीएल ने कर्मचारियों के लिए दो से तीन मंजिल मकान बनवाएं थे. जिसमें एसईसीएल में काम करने वाले कर्मचारी रहते थे. लेकिन मकान की हालत को देखकर एसईसीएल ने अपने कर्मचारियों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करवा दिया.ताकि कोई जनहानि ना हो.लेकिन खाली पड़े मकानों में लोग कब्जा करके रहने लगे.

लोगों के सिर पर मंडरा रहा है खतरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

मकान की हालत इतनी खराब थी कि मकान कभी भी गिर सकते थे. लेकिन मकान में रहने वालों को कोई डर भय नहीं था. इस बार लगातार 5-6 दिनों से झमाझम बारिश होने के कारण ये मकान गिरने लगे हैं. लिहाजा अब मकान में रहने वाले रहवासी एसईसीएल और नगर निगम से अपनी छावनी के लिए गुहार लगा रहे हैं.

'' मेरे पति टीचर हैं और करीब साढ़े नौ बजे मकान गिरने का आवाज आया. हम लोग बाहर निकलकर देखें तो मकान सामने से बारिश की वजह से गिर रहा था फिर एक साहब आए और बोले की आप लोग अपना और कहीं व्यवस्था देखो. हम लोग कहां जाएं हम लोग तो काम के ही लिए तो यहां पर हैं.'' ज्योति,रहवासी

पहले से ही मकान जर्जर था इस वजह से टूट गया मैं सुबह 7 बजे नहा रहा था.मेरी पत्नी अंदर में ही थी सो रही थी. उसके बाद साढे नौ के आसपास यह मकान गिर गया. कुछ लोग ये घटना सुनकर आए थे. बोल तो रहे थे कहीं और मकान देने के लिए. लेकिन अभी तक कोई भी खबर हम तक नहीं आई है. शांति बाई, रहवासी

वहीं कुरासिया सब एरिया मैनेजर ने बताया कि जो लोग मकानों में रह रहे हैं वो कब्जा किए हुए हैं.कई बार इनको नोटिस दिया जा चुका है.लेकिन ये लोग खाली नहीं कर रहे हैं.


''अब इस पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए मकान को खाली करवाने के लिए नगर निगम और राजस्व विभाग का सहयोग लेकर खाली करवाने का प्रयास करेंगे. ऐसे जितने भी जर्जर मकान हैं. उन सभी मकानों को ध्वस्त कर दिया जाएगा.'' अरुण सिंह चौहान, कुरासिया सब एरिया मैनेजर

बारिश के कारण अब जर्जर मकानों में रहना मुश्किल है.और तो और अब ये मकान गिरने लगे हैं.ऐसे में लोगों को चाहिए कि वो खुद से कब्जा किया हुआ मकान छोड़ दें ताकि कोई नुकसान ना हो.

हथकरघा दिवस 2024, जांजगीर में बुनकरों के बनाए पोशाकों से स्टूडेंट्स का रैंप वॉक, लोगों का जीता दिल - National Handloom Day
ट्रैफिक नियम तोड़ा तो अब खैर नहीं, लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस किया जा रहा रद्द - Balodabazar News
लौट रहे BSNL के अच्छे दिन, एक महीने में छत्तीसगढ़ के अंदर 80 हजार नए कस्टमर जुड़े - New customers joined BSNL

ABOUT THE AUTHOR

...view details