गोपलगंज: बिहार के गोपलगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास सड़क किनारे रह रहे लोगों के झोपड़ी पर अचानक हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी गिर गई, जिससे पहले एक घर में आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग को बुझाने की कोशिश करते एक-एक कर आग की चपेट में 10 घर आ गए. घटना के बाद से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
इन लोगों का घर जलकर राख: वहीं, इस आगलगी की घटना के बाद से पीड़ित परिवार बेघर हो गए है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित लोगों में सफी आलम के बेटा नौसाद आलम, नौशाद आलम के बेटा इकबाल आलम, आजाद आलम के बेटा शमशाद आलम, ढोढा पटेल के बेटा आकाश पटेल, राजन शाह के बेटा शमसेर आलम, आमिर मियां के बेटा मुस्तकिम अंसारी, समसुद्दीन कुरैशी के बेटा कुरवान कुरैशी, नौशाद आलम के बेटा अरबाज आलम समेत दस लोग शामिल है. इन सभी का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया.
हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी:बताया जा रहा कि गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हाई टेंशन तार से एक चिंगारी निकलकर झोपड़ी पर गिर गई. इसी बीच धीरे-धीरे वह चिंगारी कपड़े और फूस में सुलगने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग देख सभी लोग घर से बाहर निकले और किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं, मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए. सभी ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग भयावह रूप से लग गी थी.