मसौढ़ी: गर्मी के तपिश बढ़ते ही पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गई है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से सामने आ रही है. जहां एक घर में अचानक आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया.
मसौढ़ी प्रखंड का मामला:मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को मसौढ़ी प्रखंड के दनाडा गांव स्थित एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भायवह थी कि देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
तेज हवा के कारण बढ़ी आग: बताया जा रहा कि घर में रखे हुए सभी सामान कपड़े, अनाज, यहां तक की नगदी पैसे भी जलकर खाक हो गए. आग इतनी भयावह थी कि गांव के लोग जब तक आग बुझाते तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया. तेज हवा के कारण आग की लपटों ने ज्यादा जोर पकड़ लिया था. इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर अग्निशमन की दमकल गाड़ियां भी नहीं पहुंच पाई. जिसके कारण आगे की लपटों पर काबू पाना मुश्किल हो गया था.
"घर में आग कैसे लगी ये हमें नहीं मालूम. लेकिन जिस वक्त आग लगी उस वक्त मैं घर में खाना खा रही थी. घर के पिछले हिस्से में आग लगी थी. मैं जब हल्ला करते हुए बाहर निकली तो देखा कि ऊपर की सारी झोपड़ी जल चुकी थी. जिसके बाद मैंने आसपास के लोगों के आवाज दिया, लेकिन तेज हवा बहने के कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया." -रुबिया देवी, पीड़िता
इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में गेहूं की फसल में लगी आग, बेटी की करनी थी शादी, फसल जल जाने से फूट-फूटकर रोने लगा किसान - Fire In Masaurhi