दरभंगा: बिहार के दरभंगा में सोमवार की देर रात बारात में फोड़े जा रहे पटाके की चिंगारी से आगलगी की घटना हो गई. जिसमे घर और एक दुकान जल कर राख हो गए. हांलाकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है. लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं तब तक लाखों के समान सहित तीन गाड़ियां जलकर राख हो गई. आग लगने की घटना के वजह से एनएच 56 पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.
शादी समारोह के दौरान हुआ हादसा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुशेश्वर स्थान पश्चिमी प्रखंड के औराही गांव के बेलही टोल निवासी मौलवी के घर में उनके बेटे की शादी थी. बारात के लिए निकलते समय खुशी में पटाखा फोड़ा जा रहा था, तभी एक चिंगारी उठी और फूस के बने घर पर जा गिरी. देखते ही देखते अचानक आग की लपटों ने पूरे घर को आगोश में ले लिया. लोगो ने इसकी सूचना अग्निशमन सहित प्रशासन को दी.
आग में तीन गाड़ियां जलकर राख: इस घटना में मोहमद नजीर और तबारक का घर सहित सब्जी दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस घटना में घर के सभी समान सहित एक ऑटो, स्कॉर्पियो और पिकअप पूरी तरह से जल कर राख हो गए. आग की लपटे इतनी तेज थी कि वहां से गुजरने वाले सभी वाहन सड़क पर जैसे-तैसे खड़े हो गए और एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर यातायात व्यवस्था को बहाल कराया.