नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर-104 स्थित होटल में शनिवार को आग लगने से एक फिजियोथेरेपिस्ट की मौत हो गई थी. इस मामले में अग्निशमन विभाग ने जांच की तो पता चला होटल बिना एनओसी के चल रहा था. वहीं, हादसे में घायल हुए युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. रविवार को युवती का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिस होटल में आग लगने के बाद हादसा हुआ, वह बिहार के विमलेश झा का है. उन्होंने इस होटल को शामली के आकाश शर्मा को लीज पर दे दिया है. अभी होटल का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके बावजूद इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई.
हादसे में जिस युवती ने जान गंवाई है, बताया जा रहा है कि वह होटल की पहली ग्राहक थी. जिस समय हादसा हुआ युवती अपने साथी युवक के साथ एक ही कमरे में थी. जांच में यह भी सामने आया है कि होटल में फायर फाइटिंग सिस्टम तो लगे थे, पर वह काम नहीं कर रहे थे. आग होटल की चौथी मंजिल पर एसी की फिटिंग के दौरान शार्ट सर्किट से लगी. युवती छठे मंजिल पर बने कमरे में उस समय अपने दोस्त के साथ मौजूद थी. धुआं शरीर के अंदर पहुंचने से युवक और युवती बेहोश हो गए थे. दोनों ने दोपहर एक बजकर 30 मिनट के आसपास होटल में एंट्री की थी. करीब तीन घंटे बाद हादसा हुआ.
होटल प्रबंधन का कहना है कि हादसे के बाद युवक और युवती जिस कमरे में रुके थे, उस नंबर पर कई बार कॉल की गई. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. युवती मूलरूप से पटना की रहने वाली थी. बातचीत के दौरान उसके भाई ने बताया कि युवती घर में सबसे बड़ी थी. बहन को खोने के दर्द को वह शब्दों में नहीं बयां कर सकते. उन्होंने बहन के साथ अपना अभिभावक भी खो दिया है. युवती की मौत के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.