राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध खनन की शिकायत लेकर एसपी और पूर्व विधायक में हॉट टॉक, ऑफिस के बाहर की नारेबाजी - hot talk between ex MLA and SP

कोटा के सांगोद इलाके में अवैध खनन की शिकायत को लेकर पूर्व विधायक भरत सिंह ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां पर उनकी एसपी करण शर्मा से हॉट टॉक हो गई. इसके बाद वे कांग्रेसी नेताओं के साथ ऑफिस से बाहर आए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

Hot talk between SP and former MLA
एसपी और पूर्व विधायक में हॉट टॉक (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 5:52 PM IST

कोटा. पूर्व विधायक भरत सिंह मंगलवार को सांगोद इलाके में अवैध खनन की शिकायत को लेकर ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे. जहां पर उनकी एसपी करण शर्मा से हॉट टॉक हो गई. इसके बाद कांग्रेसी नेताओं के साथ में एसपी ऑफिस के बाहर आ गए. जहां पर उन्होंने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस घटना के बाद भरत सिंह जिला परिषद और माइनिंग के ऑफिस भी गए. जहां पर उन्होंने अवैध खनन रुकवाने की मांग की है.

पूर्व विधायक भरत सिंह का आरोप है कि राजनीतिक रूप से संरक्षण के बाद पूरे सांगोद विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. उनका यह भी कहना है कि अपने घर के लिए पत्थर या मिट्टी लाने वाले व्यक्ति पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, जबकि वृहद स्तर पर मशीनरी लगाकर अवैध खनन कर रहे लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन, पुलिस और खनन विभाग के लोगों को भी शिकायत की है.

पढ़ें:अवैध माइनिंग के आरोप पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल और उनके भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ये है मामला - Case against Prahlad Gunjal

इस संबंध में आज वे ग्रामीण एसपी से मिलने गए थे. तब ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने हमारे कार्यकर्ता को दबाने का प्रयास किया और उसे डांटने फटकाने लगे. हमने इसका विरोध किया. इसके बाद हमारी एसपी से बहस हुई. हम सभी लोग बाहर आ गए और हमने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. उनका कहना है कि पिछली सरकार में अवैध खनन पर लगाम थी, लेकिन अब अवैध खनन खुले रूप में किया जा रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

पढ़ें:झालावाड़ में वन, खनन विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान, तोड़ी खनन माफियाओं की कमर, 6 डंपर जब्त - action against illegal mining

इस पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी शर्मा का कहना है कि समय लेकर पूर्व विधायक आए थे. उनके साथ उनका प्रतिनिधिमंडल आया था. उन्होंने कुछ जगह पर अवैध खनन की शिकायत की थी. मैंने यह भी कहा कि जहां भी आपको लगता है कि अवैध खनन हो रहा है, वहां की शिकायत दे दीजिए, हम कार्रवाई करेंगे. हमारे हिसाब से अवैध खनन नहीं हो रहा है और जहां भी हमें लगता है, तुरंत हम कार्रवाई कर देते हैं. इस बातचीत के दौरान ही एक कार्यकर्ता खड़ा होकर उलजुलूल बोलने लग गया था. मैंने कहा कि पूर्व विधायक से बात कर रहा रहूं, लेकिन फिर सभी आपत्ति जताने लगे और बिना बात सुने ही खड़े होकर वापस चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details