हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में डॉक्टरों को मिलेगा मरीजों का पूरा डाटा, अब पेशेंट भी मोबाइल में देख सकेंगे अपना Health Record - जोनल अस्पताल धर्मशाला

Zonal Hospital Dharamshala: जोनल अस्पताल धर्मशाला में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम शुरू किया जा रहा है. इसके शुरू हो जाने से डॉक्टर एक क्लिक में मरीजों का पूरा डाटा देख पाएंगे. वहीं, पेशेंट भी मोबाइल में देख सकेंगे अपना हेल्थ रिकॉर्ड देख पाएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
डॉक्टरों को मिलेगा मरीजों का पूरा डाटा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 5:41 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा जिले के जोनल अस्पताल धर्मशाला में अपने मर्ज की दवा लेने आने वाले मरीजों को उनके फोन में ही हेल्थ रिकॉर्ड उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं अस्पताल में मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टर भी एक क्लिक में मरीजों का पूरा डाटा देख पाएंगे. मरीजों को ये सुविधा जोनल अस्पताल में जल्द ही मिलने वाली है. जानकारी के अनुसार जोनल अस्पताल धर्मशाला में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाए, इसके लिए अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम शुरू किया जा रहा है.

एमएस डॉ. राजेश गुलेरी ने इस बारे में जानकारी दी. डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा, "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के कुछ चुनिंदा अस्पतालों में से जोनल अस्पताल धर्मशाला में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम स्थापित किया गया है. नई टेक्नोलॉजी इंटरनेट के माध्यम से इस सिस्टम को अस्पताल में शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. जोनल अस्पताल धर्मशाला में इसे पायलट वेस पर शुरू किया जा रहा है. इस वक्त जोनल अस्पताल में जो कंप्यूटर राइज व्यवस्था है. वे अस्पताल में रजिस्ट्रेशन और बिलिंग तक ही सीमित थी, लेकिन अब पूरे अस्पताल में नेटवर्किंग की गई है. 28 कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य हार्डवेयर, वार कोड राइडर, जिन्हें धर्मशाला अस्पताल में स्थापित कर दिया गया है".

राजेश गुलेरी ने कहा, "यह व्यवस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सी डेक के माध्यम से की जा रही है. हालांकि अस्पताल में कुछ सॉफ्टवेयर की रिक्वायरमेंट है, जिनमें बैकऐंड डाटा दिया जाना है. जिससे अस्पताल में मरीज जब भी अपने उपचार के लिए आता है तो वही डाटा डॉक्टर के पास उनके कंप्यूटर पर उपलब्ध हो जाये. साथ ही अगर कोई मरीज अस्पताल में एडमिट भी होता है तो, जहां उसका उपचार चल रहा है. उस डॉक्टर तक भी मरीज का डाटा दूसरे डॉक्टर के पास एक क्लिक में पहुंच जाए".

डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा, "अस्पताल में ह्यूमन रिसोर्स कि इतनी उपलब्धता नहीं है तो ये सुनिश्चित किया जाना कि सारा डाटा डॉक्टरों द्वारा कैसे इंटर किया जाये. यह अस्पताल के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है. उन्होंने कहा इस मामले बारे सभी चिकित्सा अधिकारियों से भी चर्चा भी की है और उसमें निर्णय लिया गया है कि जो प्रशिक्षु डॉक्टर अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए आते हैं, उनके सहयोग से इस प्रणाली को अच्छे तरीके से शुरू किया जा सकता है. डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा जोनल अस्पताल में ये सुविधा कुछ दिनों के भीतर मरीजों को मुहैया करवाई जाएगी".

ये भी पढ़ें:बल्क ड्रग पार्क निर्माण में देरी को लेकर विपक्ष का सदन से वॉकआउट, CM सुक्खू पर लगाए झूठ बोलने के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details