दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दीनदयाल अस्पताल में मरीज लड़की से अस्पताल कर्मचारी ने की छेड़छाड़, केस दर्ज - दीनदयाल अस्पताल छेड़छाड़ मामला

वेस्ट दिल्ली के सरकारी अस्पताल में एक लड़की के साथ अस्पताल कर्मचारी ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 28, 2024, 10:43 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 10:54 PM IST

मरीज लड़की से अस्पताल कर्मचारी ने की छेड़छाड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला वेस्ट दिल्ली के सरकारी अस्पताल दीनदयाल उपाध्याय से सामने आया है, जहां एक लड़की के साथ अस्पताल कर्मचारी ने छेड़छाड़ की. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार तड़के सुबह की है. लड़की को गॉलब्लैडर का ऑपरेशन करने के बाद वार्ड में शिफ्ट किया गया था. सुबह लगभग 3:30 बजे के करीब ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय सचिन आया और खुद को डॉक्टर बताते हुए लड़की को गलत तरीके से छूने और छेड़छाड़ करने लगा. लड़की ने जब मना किया तो उसने कहा कि मैं डॉक्टर हूं. जांच कर रहा हूं. इसके बाद लड़की ने उसे धक्का दिया और शोर मचाना शुरू कर दिया.

बाद में ऐसी घटना की जानकारी मिलने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों ने जब जाकर लड़की को कुछ वार्ड बॉय की फोटो दिखाई तो लड़की ने उसमें आरोपी को पहचानते हुए कंफर्म किया. पुलिस में भी इस घटना की शिकायत दी गई थी. पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. वहीं, इस बीच आनन फानन में लड़की को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

वहीं, अस्पताल प्रशासन ने आरोपी वार्ड बॉय को रखने वाले निजी कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर उसे नौकरी से हटाने की बात कही. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आरोपी वार्ड बॉय की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 28, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details