हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"पत्नी के लिए सीएम सुक्खू देहरा में खेल रहे चुनावी स्टंट, छल की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली" - Hoshiyar Singh Slams CM Sukhu - HOSHIYAR SINGH SLAMS CM SUKHU

Hoshiyar Singh Slams CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह ने चुनावी सभा में सीएम सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू अपनी पत्नी के लिए देहरा उपचुनाव में चुनावी स्टंट खेल रहे हैं. लेकिन छल की राजनीति ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है. पढ़िए पूरी खबर...

Hoshiyar Singh Slams CM Sukhu
होशियार सिंह ने साधा सीएम सुक्खू पर निशाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 8:19 PM IST

धर्मशाला: देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुक्खू ने 15 महीनों में देहरा में विकास किया होता तो आज न उपचुनाव होता और न ही सुक्खू को अपनी पत्नी की जीत की चिंता करनी पड़ती. उन्होंने कहा चुनाव विश्वास और काम द्वारा जीते जाते हैं, लोगों को डरा धमकाकर और जोर अजमाईश से नहीं. देहरा की जनता पहले भी उनके साथ थी और अब भी मेरे साथ है. जनता जानती है, देहरा में उपचुनाव की स्थिति क्यों पैदा हुई? जो विकास के दावे मुख्यमंत्री सुक्खू आज देहरा की जनता से कर रहे हैं, अगर यही दावे उन्होंने उनकी मांगों के समय किए होते तो आज उपचुनावों के हालात पैदा नहीं होते.

होशियार सिंह ने कहा,"मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी को आज देहरा में अपना मायका याद आ रहा है. 15 महीने पहले उन्हें अपने मायके की याद क्यों नहीं आई? इससे पहले क्यों उन्होंने अपने पति सुक्खू से देहरा में विकास की बात नहीं की? क्या आज चुनाव लड़ने के बहाने यह राजनीतिक स्टंट खेला जा रहा है. सुक्खू की छल की राजनीति ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है. देहरा की जनता भोली-भाली जरुर है, लेकिन नासमझ नहीं, जो वे सुक्खू सरकार के बहकावे में आ जाएगी".

उन्होंने कहा कि सुक्खू को अपनी सरकार के गिरने का इतना डर है कि वे दिन-रात दिन अपने विधायकों की गिनती करते आ रहे हैं. सुक्खू को डर है कि उपचुनावों के बाद कई और विधायक उनसे कन्नी काटने काट सकते हैं. आज देहरा में लड़ाई चुनावी नहीं है, बल्कि देहरा के मान-सम्मान और यहां के विकास को लेकर है.

होशियार सिंह ने कहा कि राजनीतिक महत्कांक्षाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी आजकल देहरा में जमीन तलाश कर रहे हैं. देहरा की चिंता ऐसे व्यक्तियों को करने की जरूरत नहीं, जिन्हें प्रदेश भर में तालाबंदी और संस्थानों को बंद करने वाली सरकार के रूप में जाना जाता हैं. कमलेश कहती हैं, उनका जन्म और व्यवसाय हिमाचल से बाहर हैं तो उन्हें यह भी जानकारी देना चाहते हैं कि उनका जन्म स्थान भी साथ लगते विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर में हैं न कि देहरा में है.

ये भी पढ़ें:CM ने BJP प्रत्याशी पर कसा तंज, लोगों की मांगों को लेकर नहीं अपने इस्तीफे के लिए दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details