उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में निर्माण सामग्री और राशन ढोने वाले घोड़े-खच्चर ढो रहे श्रद्धालु, प्रशासन ने लिया संज्ञान - KEDARNATH YATRA - KEDARNATH YATRA

KEDARNATH YATRA निर्माण सामग्री और राशन के लिए पंजीकृत घोड़े-खच्चर केदारनाथ पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं को ढोने का काम कर रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों पर उन्हें बरगलाने का आरोप भी लग रहा है.

KEDARNATH YATRA
केदारनाथ में निर्माण सामग्री और राशन ढोने वाले घोड़े-खच्चर ढो रहे श्रद्धालु (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 2, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 2:47 PM IST

केदारनाथ में निर्माण सामग्री और राशन ढोने वाले घोड़े-खच्चर ढो रहे श्रद्धालु (VIDEO-ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा का तारतम्य बिगाड़ने के लिए कुछ लोग लगातार साजिश रच रहे हैं. अधिक धन कमाने के लालच और व्यापारियों के बरगलाने पर माल ढोने के लिए पंजीकृत घोड़ा- खच्चर संचालक श्रद्धालुओं को ढो रहे हैं. इससे केदारपुरी में निर्माण एवं अन्य अनिवार्य सामग्री पहुंचाने में समस्या हो रही है. वहीं सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर जिला प्रशासन के खिलाफ लगातार नकारात्मकता फैलाने की कोशिश की भी जा रही है.

उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने बताया कि यात्रियों को श्री केदारनाथ धाम पहुंचाने के अलावा खान-पान, निर्माण एवं अन्य सामग्री ढोने के लिए करीब 820 घोड़े-खच्चर पंजीकृत किए गए हैं. इसमें से मात्र 300 घोड़े-खच्चर ही निर्माण सामग्री जैसे सीमेंट, लोहा आदि केदारनाथ तक ले जा रहे हैं. जबकि अन्य 520 घोड़े-खच्चर राशन, पूजा सामग्री सहित अन्य सामग्री ले जा रहे हैं. लेकिन कुछ घोड़ा खच्चर संचालक अधिक धन कमाने के लालच और व्यापरियों के बरगलाने पर श्रद्धालुओं को ढो रहे हैं.

इसके अलावा केदारपुरी में निर्माण कार्यों में जुटी कंपनियों में पंजीकृत घोड़े- खच्चर संचालकों को भी ज्यादा धन का लालच देकर एवं बरगला कर स्थानीय व्यापारी अपना निजी सामान ढोने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

उप जिलाधिकारी ने सभी घोड़ा- खच्चर संचालकों से अपील करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम के लिए समय पर सभी अनिवार्य सामग्री पहुंचना भी बराबर जरूरी है. इसलिए सभी घोड़ा- खच्चर संचालकों से अपील है कि पंजीकरण के अनुसार ही कार्य करें. माल ढोने के लिए पंजीकृत संचालक केवल माल ढोने का ही कार्य करें.

ये भी पढ़ें:चिनूक से केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा थार कार, पुजारियों ने की पूजा अर्चना, जानें कौन करेंगे एसयूवी की सवारी

Last Updated : Jun 2, 2024, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details