रायपुर:आमतौर पर रायपुर में साल भर घोड़ी बग्घी और रथ की डिमांड रहती है. खास कर शादियों के मौसम में घोड़ी बग्घी और रथ की डिमांड और भी बढ़ जाती है. शादियों का सीजन होने के कारण ज्यादातर लोग घोड़ी बग्घी और रथ का इस्तेमाल बारात निकालने के लिए करते हैं. मौजूदा समय में लोग घोड़ी बग्घी और रथ का इस्तेमाल शादियों के साथ ही धार्मिक आयोजन में शोभायात्रा जुलूस के लिए भी करते हैं. रायपुर में घोड़ी बग्घी और रथ का कारोबार करने वाले लगभग 12 परिवार हैं. इन परिवारों की रोजी रोटी घोड़ी बग्घी और रथ से ही चलती है.
जानिए क्या कहते हैं कारोबारी:घोड़ी बग्घी और रथ का कारोबार करने वाले रोशन सारथी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत के दौरान रोशन सारथी ने कहा कि, "सीजन के हिसाब से घोड़ी बग्घी और रथ की डिमांड रहती है. शादी के सीजन में इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है. शादियों में बारात निकालने के समय घोड़ी बग्घी और रथ किराए पर दी जाती है. धार्मिक आयोजन में शोभायात्रा और राजनीतिक कार्यक्रम में जुलूस इत्यादि में भी लोग घोड़ी बग्घी और रथ के लिए आते हैं. किराए की बात करें तो धार्मिक आयोजन में इसका किराया कम लिया जाता है. हालांकि शादी के कार्यक्रम में यह किराया थोड़ा ज्यादा होता है. हम घोड़ी बग्घी और रथ का यह कारोबार चार पीढ़ी से करते आ रहे हैं."