डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 48 पर बरोठी गांव में दो ट्रोले आपस में भिड़ गए. हादसे में ट्रोला चालक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा निवासी प्रेमराज पुत्र छोटू लाल माली हिम्मतनगर से ट्रोले में लाल मिट्टी भरकर उदयपुर की ओर जा रहा था. बरोठी गांव में होटल जय भवानी के सामने उदयपुर की ओर से मार्बल लेकर आ रहा ट्रोला डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुसकर प्रेमराज के ट्रोले में टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि प्रेमराज की दर्दनाक मौत हो गई.
डूंगरपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर तोड़कर दूसरे लेन में टकराए 2 ट्रोले, 1 की मौत - ACCIDENT IN DUNGARPUR - ACCIDENT IN DUNGARPUR
डूंगरपुर में एनएच-48 पर दो ट्रोले में टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रोला चालक की मौत हो गई. बेकाबू ट्रोला डिवाइडर तोड़कर दूसरे लेन में घुसकर सामने से मार्बल लेकर आ रही ट्रोले में जा टकराई.
Published : Apr 12, 2024, 11:33 AM IST
पढ़ें: बालोतरा की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 45 दुकानें और 6 वाहन जलकर खाक - Fire In Balotra
हादसा इतना जबरदस्त था कि की उसका शव ट्रोले के केबिन में फंस गया. मौके पर जमा भीड़ ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद थानाधिकारी कैलाश सोनी मौके पर पहुंचकर क्रेन और जेसीबी की मदद से दोनो ट्रोले अलग करवाए. करीब दो घंटे की मशकत के बाद केबिन में फंसे प्रेमराज के शव को बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने शव को डूंगरपुर मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा. इधर मार्बल वाले ट्रोले के चालक बारापाल निवासी भेरूलाल और क्लीनर रमेश को इलाज के लिए बिछीवाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनो को डूंगरपुर रेफर कर दिया है. हादसे में जख्मी दोनों का का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.