उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरा बना काल; अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौत, कानपुर में आपस में टकराईं कई गाड़ियां - ACCIDENT IN AYODHYA AND KANPUR

हादसे में दो युवतियों ने भी गंवाई जान, दो गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती.

कोहरे ने ली तीन जानें.
कोहरे ने ली तीन जानें. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 12:11 PM IST

अयोध्या/कानपुर: ठंड की शुरुआत के साथ ही कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को अयोध्या हाइवे पर कोहरे ने तीन लोगों की जान ले ली. इसमें एक डॉक्टर और दो युवतियां शामिल हैं. साथ ही 15 लोग घायल हुए हैं. जबकि कानपुर में कई वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

कोहरे ने ली तीन जानें. (Video Credit; ETV Bharat)

यह हादसा सुबह लगभग 5 बजे कोतवाली रुदौली के कूढ़ा सादात कट पर ट्रक मोड़ते समय ट्रैवलर के टकराने से हुआ. घटना के बाद ट्रैवलर में सवार 15 यात्रियों को सीएचसी रुदौली लाया गया. इस हादसे में तीन वाहन आपस में टकरा गए औ कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की मौत हो गई. युवतियों में रचना पुत्री धर्म वीर निवासी मिरवन मढ़हा उमरदा कन्नौज और उपासना सिंह पुत्री राकेश भादुरिया लोहा गंड कन्नौज शामिल हैं. दोनों की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. जबकि डॉ. हुसैन पुत्र अली रजा निवासी बड़ी मस्जिद, देवरिया के रहने वाले थे.

बिल्हौर में घने कोहरे के चलते कई वाहन टकराए :कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर के पास से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रावर सुबर करीब 7 बजे भीषण सड़क हादसे में कई वाहन टकरा गए. इसमें कई लोग घायल हो गए, जिसमें दो की गंभीर अवस्था को देखते हुए बिल्हौर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि कानपुर से कन्नौज की ओर जा रहे एक ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद पीछे की ओर से आ रहीं तेज रफ़्तार कई कारें जा टकराईं. इसमें दो लोगों की हालत गंभीर है, जिसमें जगवीर सिंह (55) निवासी ग्राम नुनेरा, गोंडा अलीगढ़ व जगदीश (49) निवासी ग्राम पीजरी थाना- गोंडा, अलीगढ़ को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : झांसी में दर्दनाक हादसा; बाइक की चेन में फंसा महिला का दुपट्टा, कोहनी से उखड़ गया बायां हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details