राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, ट्रेलर ने दुकान और घर को भी तोड़ा - HORRIFIC ACCIDENT IN BAYANA

तेज रफ्तार ट्रेलर और कार की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत. ट्रेलर ने दुकान और घर को भी तोड़ा. घर के अंदर लोग घायल.

High Speed Trailer and Car Collide
ट्रेलर और कार की भीषण भिड़ंत (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2025, 10:01 PM IST

भरतपुर:जिले के बयाना के भरतपुर स्टेट हाईवे पर गांव नगला कुरवरिया के पास बुधवार को तेज रफ्तार ट्रेलर और कार की भिड़ंत में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, जबकि बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे स्थित एक पक्की दुकान को तोड़ते हुए एक घर में घुसकर उसकी दीवारों को भी तोड़ डाला. इस हादसे में घर में बैठे लोग भी घायल हो गए हैं.

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने क्रेन मंगवाकर कार में फंसे तीनों युवकों के शवों को बाहर निकाला. वहीं, घर में घुसे ट्रेलर को भी क्रेन की मदद से बाहर खींचा गया. सूचना मिलते ही बयाना पुलिस-प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भरतपुर भेजा गया.

पढ़ें :एसयूवी और कार में भिड़ंत, पांच महिलाओं समेत आठ घायल, तीन की हालत नाजुक - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

मृतकों की पहचान बयाना के गांव ब्रह्मबाद निवासी गोपाल सिंह गुर्जर, करौली जिले के रायगढ़ निवासी भल्लू गुर्जर और तारपुर निवासी रामचरण गुर्जर के रूप में हुई है. यह तीनों युवक मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए कार से जा रहे थे. हादसा तब हुआ जब भरतपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर पहले एक पेड़ से टकराया, फिर कार में और उसके बाद सड़क किनारे स्थित दुकान में घुसते हुए घर की दीवारों को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा.

पीड़ित मकान मालिक अरविंद शर्मा ने बताया कि हादसे में उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया है. यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था और उनके घर को भी भारी नुकसान हुआ. घटनास्थल पर पुलिस और एंबुलेंस की टीम ने शवों को अस्पताल भेजने के बाद घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. थानाधिकारी बयाना सदर कृष्णवीर सिंह ने बताया कि नगला कुरवरिया के पास ट्रेलर और कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जिनके शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details