अनूपगढ़.जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ खिलाकर एक सांड की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस वारदात से लोगों में काफी रोष था. वारदात करने वाले आरोपियों को पकड़ने का पुलिस की ओर से दो दिन से प्रयास किया जा रहा था.
इस मामले में पुलिस ने बीती रात घटनास्थल के पास ढाणी में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. रायसिंहनगर की डीएसपी अनु बिश्नोई ने बताया कि साहब राम बावरी को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस की ओर से इसे अदालत में पेश कर रिमांड में लिया जाएगा. इस दौरान विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया जाएगा. वहीं, अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-युवक के हाथ में फटा विस्फोटक, कलाई से ही कट गया हाथ
आटे में मिलाता था बारूद : थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि साहब राम बावरी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह खेत में फसल को जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से बचाने के लिए आटे में बारूद मिलाकर फसल के आसपास रख देता है और जब कोई पशु इस आटे को खाता है तो अचानक विस्फोट हो जाने से उसका जबड़ा फट जाता है और उसकी मौत हो जाती है. पुलिस इस वारदात में अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास भी कर रही है.
गांव के लोगों ने की थी शिकायत : डीएसपी अनु बिश्नोई ने बताया कि पिछले दिनों कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि ठाकरी गांव की रोही में एक सांड घायल पड़ा हुआ है और इसके मुंह में किसी ने विस्फोट कर दिया है. इलाज के दौरान सांड की मौत हो गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी.