आगरा:एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस की बदमाश छवि को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन उनके सारे प्रयासों पर खुद पुलिसकर्मी ही पलीता लगाने में जुटे हैं. जिले में पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली है. खाने में रायता नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों ने ढाबे पर जमकर उत्पात मचाया.साथ ही ढाबे पर खाना खा रहे दूसरे ग्राहकों के साथ मारपीट की. ढाबे के बाहर खड़ी बस में सवार लोगों के साथ ही हाथापाई भी की. खाकी की गुंडई करने की पूरी तस्वीर वहां लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरी घटना की सीसीटीवी वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है.
आगरा में खाकी का बदनाम चेहरा फिर आया सामने: वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक ढाबे पर ग्राहकों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. ये घटना मलपुरा थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने ढाबे में खाना खाने के दौरान रायता नहीं मिलने पर हंगामा काट दिया.
ढाबे पर मारपीट मामले में 5 पुलिसकर्मी शामिल:ढाबे के संचालक मनमोहन गोयल ने आरोप लगाया कि खाना खाने चौकी इंचार्ज अमन सिंह, एसआई नीतू सिंह सहित पांच पुलिसकर्मी आए थे. पुलिसकर्मियों को खाना परोसने के दौरान वेटर रायता देना भूल गया. इस बात पर चौकी इंचार्ज अमन सिंह भड़क गए और अपशब्दों की झड़ी लगा दी. बाद में पुलिसकर्मियों ने ढाबा पर मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट भी कर दी. ढाबे पर आने वाले यात्री बस के चालक से भी मारपीट की और उसको पुलिस की गाड़ी में भी बैठा लिया.