उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की गुंडागर्दीः रायता नहीं मिलने पर ढाबा में काटा हंगामा, ग्राहकों को मारपीट कर भगाया - cctv viral

आगरा में पुलिस (Agra police) की एक बार फिर गुंडागर्दी (police hooliganism) देखने को मिली. ढाबे पर रायता नहीं मिलने पर पुलिस ने जमकर हंगामा किया. खाकी की गुंडई का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.

आगरा पुलिस की गुंडागर्दी
आगरा पुलिस की गुंडागर्दी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 6:56 PM IST

आगरा पुलिस की गुंडागर्दी

आगरा:एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस की बदमाश छवि को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन उनके सारे प्रयासों पर खुद पुलिसकर्मी ही पलीता लगाने में जुटे हैं. जिले में पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली है. खाने में रायता नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों ने ढाबे पर जमकर उत्पात मचाया.साथ ही ढाबे पर खाना खा रहे दूसरे ग्राहकों के साथ मारपीट की. ढाबे के बाहर खड़ी बस में सवार लोगों के साथ ही हाथापाई भी की. खाकी की गुंडई करने की पूरी तस्वीर वहां लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरी घटना की सीसीटीवी वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है.

आगरा में खाकी का बदनाम चेहरा फिर आया सामने: वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक ढाबे पर ग्राहकों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. ये घटना मलपुरा थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने ढाबे में खाना खाने के दौरान रायता नहीं मिलने पर हंगामा काट दिया.

ढाबे पर मारपीट मामले में 5 पुलिसकर्मी शामिल:ढाबे के संचालक मनमोहन गोयल ने आरोप लगाया कि खाना खाने चौकी इंचार्ज अमन सिंह, एसआई नीतू सिंह सहित पांच पुलिसकर्मी आए थे. पुलिसकर्मियों को खाना परोसने के दौरान वेटर रायता देना भूल गया. इस बात पर चौकी इंचार्ज अमन सिंह भड़क गए और अपशब्दों की झड़ी लगा दी. बाद में पुलिसकर्मियों ने ढाबा पर मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट भी कर दी. ढाबे पर आने वाले यात्री बस के चालक से भी मारपीट की और उसको पुलिस की गाड़ी में भी बैठा लिया.

पुलिस के बड़े अफसरों से शिकायत करेंगे ढाबा संचालक:गोयल ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने ढाबे पर ताला लगाने की धमकी दे गए हैं. इस बात की शिकायत उन्होंने थाना मलपुरा प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर से की थी. लेकिन मलपुरा एसओ ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब एसीपी किरावली से पूरे मामले की शिकायत करने जा रहे हैं. अगर सुनवाई नहीं हुई तो पुलिस कमिश्नर से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे.

चौकी इंचार्ज और एसआई लाइन हाजिरःमामला पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ तक पहुचने के बाद एसीपी किरावली ने दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है. एसीपी ने मलपुरा के ढाबा पर मारपीट करने वाला ककुआ चौकी इंचार्ज अमन सिंह और थाने में तैनात एसआई नीतू सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें:रफ्तार के रोमांच के लिए तैयार आगरा : द आगरा ताज बाइक रैली का आयोजन आज, जानिए क्या रहेगा खास

यह भी पढ़ें:संगीतकार गायक विष्णु नारायण ने वीडियो वायरल कर सीएम योगी से लगाई गुहार, जानें मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details