छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में बदमाशों की गुंडागर्दी, महिला बीएलओ को जान से मारने की धमकी - DURG BHILAI NEWS

भिलाई के शास्त्री नगर मीडिल स्कूल में चुनाव कार्य कर रही महिला बीएलओ को धमकाने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है.

miscreants threat to kill female BLO
महिला बीएलओ को धमकाने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2024, 12:08 PM IST

दुर्ग : भिलाई के शास्त्री नगर मीडिल स्कूल में एक नशेड़ी द्वारा चुनाव कार्य में लगी महिला बीएलओ को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो पर भिलाई पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है.

सनकी युवक ने महिला BLO को धमकी : वायरल वीडियो में छावनी थाना क्षेत्र में शास्त्री नगर में एक सनकी युवक स्कूल में घुसकर चुनाव कार्य में लगी महिला BLO को धमकी देते नजर आ रहा है. धमकी देने के दौरान मौजूद अन्य कर्मचारियों ने यह वीडियो बना लिया था. इस वीडियो में युवक जितेंन्द्र यादव उर्फ जीतू मीडिल स्कूल की मैडम नीता ठाकुर को जान से मारने की धमकी देता दिख रहा है.

मतदाता सूची से नाम कटने पर भड़का आरोपी : आरोपी युवक का तीन चार महीने पहले मतदाता सूची से नाम कट चुका है, जिसका आरोप वह बीएलओ पर लगा रहा है. जबकि, निर्वाचन कार्य में लगी शिक्षक नीता ठाकुर का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद युवक का घर बिक चुका है और युवक अब नेहरू नगर में निवास करता है. युवक की लगातार अनुपस्थिति की वजह से उसका नाम मतदाता सूची से काटा गया था.

शास्त्री नगर स्कूल में चुनाव कार्य में लगी महिला बीएलओ के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई. जिसके बाद पुलिस ने बीएलओ को धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया है. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है : चेतन चंद्राकर, टीआई, छावनी थाना

बीएलओ की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार : सनकी युवक द्वारा स्कूल में घुसकर इस तरह धमकी देने से निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ डरे हुए हैं. बीएलओ नीता ठाकुर ने जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

बीजापुर के पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, एसपी ने की पुष्टि
मौसी के बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, 3 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म
अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक स्कूली छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details