दुर्ग : भिलाई के शास्त्री नगर मीडिल स्कूल में एक नशेड़ी द्वारा चुनाव कार्य में लगी महिला बीएलओ को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो पर भिलाई पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है.
सनकी युवक ने महिला BLO को धमकी : वायरल वीडियो में छावनी थाना क्षेत्र में शास्त्री नगर में एक सनकी युवक स्कूल में घुसकर चुनाव कार्य में लगी महिला BLO को धमकी देते नजर आ रहा है. धमकी देने के दौरान मौजूद अन्य कर्मचारियों ने यह वीडियो बना लिया था. इस वीडियो में युवक जितेंन्द्र यादव उर्फ जीतू मीडिल स्कूल की मैडम नीता ठाकुर को जान से मारने की धमकी देता दिख रहा है.
मतदाता सूची से नाम कटने पर भड़का आरोपी : आरोपी युवक का तीन चार महीने पहले मतदाता सूची से नाम कट चुका है, जिसका आरोप वह बीएलओ पर लगा रहा है. जबकि, निर्वाचन कार्य में लगी शिक्षक नीता ठाकुर का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद युवक का घर बिक चुका है और युवक अब नेहरू नगर में निवास करता है. युवक की लगातार अनुपस्थिति की वजह से उसका नाम मतदाता सूची से काटा गया था.