पलामू:जिले में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां अंतरजातीय शादी से नाराज लड़की के भाइयों ने उसके ससुर को गोली मार दी थी. 29 अप्रैल को खैनी कारोबारी संतोष साव को गोली मारी गई थी. संतोष साव के शरीर में दो गोली लगी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया था. गोली लगने के 20 दिनों के बाद उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने घटना के पांच दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था. छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने मौत की पुष्टि की है.
अंतरजातीय शादी करने पर लड़की के भाइयों ने मारी थी गोली
संतोष साव के बेटे ने अंतरजातीय विवाह किया था. शादी के बाद से उसकी बहू के भाई और परिजन नाराज थे. 29 अप्रैल को खैनी कारोबारी संतोष साव अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, इसी क्रम में बहू के भाइयों ने उन्हें गोली मार दी थी. संतोष साव के शरीर में दो गोलियां लगी थी. इस वारदात के बाद पुलिस ने गोली मारने के आरोपी आशुतोष कुमार सिंह और रौशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद किया था. संतोष सिंह छतरपुर थाना क्षेत्र के कवल कुरकुटा जबकि रौशन सिंह बिहार के सासाराम के मॉडल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.