जोधपुर : माता थाना क्षेत्र में बुधवार को कीर्ति नगर स्थित का थान किराए के मकान में बने क्लिनिक में बुधवार दोपहर होम्योपैथिक चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को अंदेशा है, कि डॉक्टर पत्नी से विवाद के चलते उसने आत्महत्या की है. डॉक्टर ने नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने देर शाम को परिजन को सूचित कर शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जोधपुर में होम्योपैथिक डॉक्टर ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप - MAN FOUND DEAD IN JODHPUR
जोधपुर में होम्योपैथिक डॉक्टर के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. नोट में डॉक्टर ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Published : Dec 12, 2024, 8:42 AM IST
|Updated : Dec 12, 2024, 8:47 AM IST
थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण ने बताया कि मूलतः जयपुर निवासी डॉक्टर 35 वर्षीय अजय कुमार जाटोलिया पुत्र हरिराम रेगर 3 साल से आयुर्वेद विश्वविद्यालय में संविदा पर सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. कीर्ति नगर में में किराए से कमरा लेकर अपना क्लीनिक चला रहे थे. जालोरी गेट रहने वाले उनके साथी डॉक्टर ने बुधवार दोपहर में कई फोन लगाए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वो अजय के कीर्ति नगर वाले घर पहुंचे. दरवाजा नहीं खोलने पर उन्होंने खिड़की से अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने मकान मालिक और अन्य लोगों को वहां बुलाया और दरवाजा तोड़कर सभी अंदर घुसे, जहां अजय कुमार मृत अवस्था में मिले. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करवाए हैं. शव को मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के जोधपुर आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पत्नी से विवाद, बेटा भी मां के पास :पुलिस ने बताया कि डॉक्टर अजय कुमार का करीब 7 साल पहले विवाह हुआ था. उनकी पत्नी भी जयपुर में होम्योपैथी डॉक्टर है. उनका 4 साल का एक बेटा है जो पत्नी के पास रहता है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक नोट भी मिला है, जिसमें अजय कुमार ने पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं. शादी के बाद से दोनों के बीच अनबन का उल्लेख भी किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.