धनबादः जिले में पदस्थापित एक होमगार्ड जवान ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया. उसने पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है. अब जवान की पत्नी न्याय की आस में महिला थाना पहुंची है. उसने पति समेत ससुरालवालों पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल पीड़िता नीतू कुमारी ने अपने पति होमगार्ड जवान रिंकेश यादव के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने, दहेज के लिए परेशान करने और घर से बाहर निकालने का आरोप लगया है.
पीड़िता नीतू कुमारी ने बताया कि धनबाद के चीरागोड़ा निवासी होमगार्ड जवान रिंकेश से उसकी शादी जून 2017 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसे तंग किया जाने लगा. नीतू कुमारी ने कहा कि उसे इसलिए घर से निकाल दिया गया, क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया. महिला ने बताया कि उसका पति उसे कमरे में बंद कर पीटता था. ससुरालवाले भी उसे हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे. उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की जाती थी. फिलहाल वो अपने मायके में रह रही है.
नीतू कुमारी ने महिला थाना में लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी शादी चीरागोड़ा, धनबाद निवासी रिंकेश कुमार यादव से हुई थी. शादी के 1 वर्ष बाद एक पुत्री हुई. मेरी पुत्री के जन्म के साथ ही ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे. फिर दो लाख रुपये अपने पिता से मांग कर लाने को कहने लगे. शादी में मेरे पिता ने नकद और लाख रुपए का सामान दहेज के रूप में दिया था. रुपए नहीं देने पर पति के साथ साथ ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की.