हल्द्वानी: फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष यानी पूर्णिमा के दिन रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है. इस साल होलिका दहन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और वृद्धि योग के तहत आगामी 24 मार्च को किया जाएगा. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. वहीं, अगर होली की बात करें तो कुमाऊं में 26 मार्च को मनाया जाएगा.
हल्द्वानी के जाने माने ज्योतिषाचार्य डॉक्टर नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक, पंचांग के अनुसार 24 मार्च को पूर्णिमा तिथि सुबह 9 बजकर 56 मिनट से शुरू होगा. जो 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा तिथि में भद्रा रहित समय में ही होलिका दहन किया जाता है.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त:ज्योतिषाचार्य नवीन जोशी की मानें तो इस बार होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा. जबकि, रंगोत्सव 26 मार्च को मनाया जाएगा. ज्योतिष की गणना के अनुसार, होलिका दहन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 24 मार्च की रात 11 बजकर 9 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 25 मार्च की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.
ज्योतिषाचार्य जोशी के मुताबिक, काशी परंपरा के अनुसार होलिका दहन के अगले दिन रंग उत्सव खेला जाता है, लेकिन शास्त्र परंपराओं के अनुसार चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को रंग उत्सव मनाने की परंपरा है. ऐसे में आगामी 25 मार्च को दोपहर 12:30 तक पूर्णिमा है, लेकिन होली उत्सव चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा में मनाई जाती है तो ऐसे में 26 मार्च को कुमाऊं मंडल में होली मनाई जाएगी.