हल्द्वानी: 15 मार्च को होली मनाई जाएगी, लेकिन उससे पहले कुमाऊं मंडल में जगह-जगह होली की धूम देखने को मिल रही है. हल्द्वानी में महिलाओं और पुरुषों की बैठक होली का गायन चल रहा है. बैठकी होली में महिलाओं ने स्वांग रचाया और जमकर होली खेल. इस दौरान महिलाओं ने 'सिद्धि करो महाराज होलिन के दिन मे गणपति गौरी महेश मनाऊ इन संग पूजो' आज समेत कई अन्य होलियां प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
शहर में महिला होल्यारों की टोली पारंपरिक ढोल दमाऊ की थाप पर होली गायन कर रही हैं. होली गायन का आयोजन शिखर सांस्कृतिक विकास समिति की ओर से जगदंबा वैंकेट हाल में किया गया. महिला होल्यारों ने होली गीतों से ऐसा समा बांधा की लोग मंत्रमुग्ध हो गए. होली गायन के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं में भी महिलाओं ने भाग लिया. महिलाएं एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. महिला होलियारों ने बताया कि होली महोत्सव कराने का मकसद है कि पहाड़ की महिलाओं को अपनी संस्कृति और कला को लोगों तक पहुंचाना है.
इस दौरान महिलाओं ने होली गीत के माध्यम से जन जागरूकता अभियान भी चलाया. जिसमें पानी की बचत, स्वच्छता, युवाओं में फैल रही नशाखोरी, शराब कुरीतियों और कई सामाजिक संदेशों का स्वांग के माध्यम से संदेश दिया. उत्तराखंड के कुमाऊं की होली की खासा उत्साह देखा जाता है. यहां पर घर-घर में महिलाएं बैठकी होली, खड़ी होली, संगीत होली मनाती हैं. महिलाएं तरह-तरह के स्वांग रचकर हंसी ठिठोली करती हैं. होली के त्यौहार को होली के शुरू होने से एक महीने पहले से मनाया जाता है. महिलाएं भी घर-घर जाकर होली की महफिलें सजाने लगी हैं. राग और फाग के साथ होली में स्वांग रचाकर होली की एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रही हैं.
पढ़ें-काशीपुर में बैठकी होली की धूम, जमकर थिरकी महिलाओं ने जमाया रंग