जयपुर. जिले में बुधवार शाम को हुई भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में गुरुवार को मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्राथमिक स्तर के सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल में नहीं बुलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस यथावत मनाया जायेगा.
बता दें कि जयपुर में हुई भारी बारिश के चलते कलेक्ट्रेट सहित कई इलाके जलमग्न हो गए. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जल भराव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. प्रशासनिक लवाजमे के साथ कलेक्टर ने जल भराव से प्रभावित लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए.
भारी बारिश के बीच संभागीय आयुक्त डॉ. आरूषी मलिक ने भी जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. आरूषी मलिक ने जालूपुरा, एमआई रोड, शास्त्री नगर, पांच बत्ती और परकोटे सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने भी अधिकारियों को प्रभावितों को राहत पहुंचाने की दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने फिर से आमजन से अपील की है कि भारी बारिश में वे जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और सतर्क रहे. उन्होंने कहा कि आमजन को कोई भी समस्या हो तो वह कलेक्ट्रेट के बाढ़ नियंत्रण कक्ष 0141- 2204475 और 0141 2204476 पर कॉल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :भारी बारिश के बाद सड़कें बनी दरिया, करंट लगने से ऑटो चालक की मौत, कल करौली-जोधपुर में स्कूलों की छुट्टी - Heavy Rain in Jodhpur
कलेक्ट्रेट में प्रकाश राजपुरोहित करेंगे झंडारोहण : जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ. कलेक्ट्रेट में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने झंडारोहण किया. इसके अलावा संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त डॉ आरूषी मलिक झंडारोहण करेंगी.