कुल्लू:25 मार्च को देशभर में होली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. भारत के उत्तर प्रदेश के वृंदावन, बरसाना और अयोध्या में जहां होली उत्सव शुरू हो गया है. वहीं, इसके अलावा हिमाचल के कुल्लू जिला में भी होली उत्सव शुरू हो गया है. कुल्लू जिला में बसंत उत्सव के आगमन से ही होली का त्योहार शुरू हो जाता है और होलिका दहन तक बैरागी समुदाय के लोगों द्वारा होली के गीत भी गए जाते हैं. ऐसे में कुल्लू में बैरागी समुदाय 350 साल से अधिक समय से भी इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं और अयोध्या की तर्ज पर यहां पर होली उत्सव की परंपरा को निभाया जा रहा है.
होलाष्टक शुरू होने पर बैरागी समुदाय के लोगों ने जहां अपने गुरु पेयहारी बाबा के मंदिर झिड़ी में होली के गीत गाए. उसके बाद रात के समय रघुनाथपुर में भगवान रघुनाथ के मंदिर में भी अब होली का त्योहार मनाना शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब होलिका दहन तक बैरागी समुदाय द्वारा यहां पर होली के गीत गाए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार होलिका दहन के दूसरे दिन भगवान रघुनाथ के मंदिर में फूल ढोल का कार्यक्रम किया जाता है. जिसमें भगवान रघुनाथ को झूला झुलाया जाता है. बैरागी समुदाय पिछले साढ़े 300 साल से अधिक पुरानी परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं. बसंत उत्सव से लेकर 40 दिन तक इस उत्सव को मनाया जाता है.